देवघर : जिले के सरकारी हाइस्कूलों व प्लस टू विद्यालयों में अध्ययनरत सभी कोटि के 10 हजार से ज्यादा छात्राओं को पोशाक, पाठ्यपुस्तक तथा कॉपी की खरीदारी के लिए पैसे दिये जायेंगे. इसके लिए लाभुक छात्राओं की वर्ग कक्ष में उपस्थिति 50 फीसदी अनिवार्य रूप से होना चाहिए. पोशाक, पाठ्यपुस्तकों तथा कॉपी के लिए विभाग […]
देवघर : जिले के सरकारी हाइस्कूलों व प्लस टू विद्यालयों में अध्ययनरत सभी कोटि के 10 हजार से ज्यादा छात्राओं को पोशाक, पाठ्यपुस्तक तथा कॉपी की खरीदारी के लिए पैसे दिये जायेंगे. इसके लिए लाभुक छात्राओं की वर्ग कक्ष में उपस्थिति 50 फीसदी अनिवार्य रूप से होना चाहिए. पोशाक, पाठ्यपुस्तकों तथा कॉपी के लिए विभाग द्वारा 1.21 करोड़ रुपये जिले को उपलब्ध कराया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार,
विभिन्न प्रखंडों के 65 से ज्यादा स्कूलों से आठ हजार छात्राओं की सूची प्राप्त हुई है. सूचीबद्ध छात्राओं की वर्ग कक्ष में उपस्थिति 50 फीसदी से ज्यादा है. शेष विद्यालयों की लड़कियों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. कक्षा नवम की छात्रा को 1395 रुपये, कक्षा दशम की छात्रा को 1460 रुपये तथा कक्षा 11वीं की छात्रा को 1585 रुपये दिया जायेगा. यह राशि पे-आइडी द्वारा ट्रेजरी से क्लीयरेंस के बाद संबंधित छात्राओं के बैंक खाते में राशि भेजी जायेगी.
विभिन्न कक्षाओं के लिए राशि निर्धारित : विभाग द्वारा विभिन्न कक्षाओं के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गयी है. कक्षा नवम की छात्रा के लिए 1395 रुपये निर्धारित की गयी, जिसमें पोशाक के लिए छह सौ रुपये, पाठ्यपुस्तक के लिए 595 रुपये व कॉपी के लिए 200 रुपये निर्धारित है. कक्षा 10वीं की छात्रा के लिए 1460 रुपये निर्धारित की गयी है,
जिसमें पोशाक के लिए छह सौ रुपये, पाठ्यपुस्तक के लिए 660 रुपये व कॉपी के लिए 200 रुपये निर्धारित है. कक्षा 11वीं की छात्रा के लिए 1585 रुपये निर्धारित की गयी है. इसमें पोशाक के लिए 705 रुपये, पाठ्यपुस्तक के लिए 600 रुपये व कॉपी के लिए 200 रुपये निर्धारित है.