इसे भी उन्होंने वेबसाइट पर डालने का आदेश दिया.वीसी ने कहा कि 13 में से नौ कॉलेजों में नैक की टीम का आगमन हो चुका है. शेष चार कॉलेज इस दिशा में तेजी से कदम आगे बढ़ायें. उन्होंने बीएसके कॉलेज बरहरवा, मिल्लत कॉलेज परसा, एसआरटी कॉलेज धमड़ी तथा जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा के प्रभारी प्राचार्यो को हिदायत दी कि वे नवंबर तक नैक के लिए पंजीकरण करायें और अगले चरण में नैक से एक्रिडियेशन कराने की कोशिश करें.वीसी ने सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों को किसी भी तरह के एडवांस को सरेंडर करने का आदेश दिया. कहा कि एडवांस सरेंडर करें, ताकि विश्वविद्यालय उसे सामंजित कर सके. यह कार्य नैक की टीम के विश्वविद्यालय आगमन से पूर्व हर हाल में सुनिश्चित करा ली जाय. परीक्षा कार्य या कंटिजेंसी किसी भी तरह के अग्रिम को न रखने का आदेश उन्होंने दिया.
Advertisement
योजना: कुलपति ने की विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों के साथ बैठक, विवि की वेबसाइट होगी अपडेट
दुमका/देवघर: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने विभागाध्यक्षों एवं प्राचार्यों के साथ मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने सभी कॉलेजों एवं विभागों को अपनी मास्टर रूटीन तैयार करने, उसमें संबंधित शिक्षक करा नाम व मोबाइल नंबर दर्शाते हुए उसे वेबसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि […]
दुमका/देवघर: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने विभागाध्यक्षों एवं प्राचार्यों के साथ मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने सभी कॉलेजों एवं विभागों को अपनी मास्टर रूटीन तैयार करने, उसमें संबंधित शिक्षक करा नाम व मोबाइल नंबर दर्शाते हुए उसे वेबसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज एवं विभाग लेक्चर प्लान टॉपिक व बुक्स रेफरेंस के साथ भी तैयार करें, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में विश्वविद्यालय तेजी से आगे बढ़ सके.
बैठक में कहा गया कि आंतरिक परीक्षाएं लेने में विभाग और महाविद्यालय विलंब न करें. अंक तुरंत परीक्षा विभाग के कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराया जाये, ताकि परीक्षाफल का प्रकाशन समय पर हो सके.
क्वालिटी एश्योरेंस के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध होंगे
वीसी ने कहा कि क्वालिटी एश्योरेंस के लिए सभी विभाग एवं कॉलेजों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. विश्वविद्यालय उन जरूरी संसाधनों को उपलब्ध कराने की पहल करेगा. वीसी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तमाम व्यवस्थाएं होंगी, तभी बेहतर वातावरण बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement