29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिक्कत: सरकारी स्कूलों को चाहिए प्रैक्टिकल की सुविधा, पर अब भी छात्रों को लैब अॉन व्हील का इंतजार

देवघर: देवघर के सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आज भी लैब अॉन व्हील का इंतजार है. क्योंकि अभी तक अधिकांश सरकारी स्कूलों में लैब नहीं है. स्कूलों तक लैब की सुविधा पहुंचाने के लिए ही यह व्यवस्था होनी थी. लैब अॉन व्हील वाहन डेमो के लिए लाया भी गया, उसे […]

देवघर: देवघर के सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आज भी लैब अॉन व्हील का इंतजार है. क्योंकि अभी तक अधिकांश सरकारी स्कूलों में लैब नहीं है. स्कूलों तक लैब की सुविधा पहुंचाने के लिए ही यह व्यवस्था होनी थी. लैब अॉन व्हील वाहन डेमो के लिए लाया भी गया, उसे जगह-जगह घुमाया भी गया लेकिन उसके बाद अब तक वास्तविक लैब देवघर नहीं पहुंचा है.
महाराष्ट्र की विज्ञान वाहिनी संस्था की टीम ने किया था डेमो : देवघर में लैब अॉन व्हील के डेमो के लिए महाराष्ट्र की विज्ञान वाहिनी संस्था की टीम आयी थी. जिले के विभिन्न स्कूलों में ग्यारह दिनों तक प्रयोगशाला व प्रायोगिक कक्षा की महत्ता से छात्रों को अवगत कराया गया था. एक वर्ष बीतने के बाद भी अब तक लैब ऑन व्हील योजना को धरातल पर नहीं उतारा जा सका है.

योजना के तहत जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रम निर्धारित कर प्रयोगशाला वाहन को भ्रमण करा कर साइंस प्रैक्टिकल आदि के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी देने का प्रावधान किया गया था. प्रशासनिक स्तर पर लिये गये निर्णय पर शुरूआती दौर में काफी एक्सरसाइज भी किया गया. लेकिन, अबतक कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला है.

क्या होगा फायदा
लैब अॉन व्हील से छात्रों को स्कूल में ही साइंस के तीनों सब्जेक्ट के प्रैक्टिकल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. क्योंकि यह लैब फिजिक्स, कैमिस्ट्री व बायोलॉजी विषय से संबंधित सभी तरह के यंत्रों से लैस रहेगा. क्रमश: तय रूटीन के मुताबिक लैब अॉन व्हील स्कूल-स्कूल भ्रमण करेगा और वहां रूक कर बच्चों को प्रैक्टिकल करायेगा. इसमें साइंस के विषयों के शिक्षक भी मौजूद रहेंगे. यह अच्छी योजना है. यदि यह लैब अॉन व्हील देवघर के छात्रों को मिला तो सरकारी स्कूल के छात्र भी कन्वेंट की तर्ज पर प्रैक्टिकल नॉलेज हासिल कर पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें