29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलखान सिंह ने मारी थी शैलेंद्र को गोली

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव में पूर्व पंचायत समिति सदस्य शैलेंद्र यादव की हत्याकांड में पुलिस ने शनिवार को योगेंद्र यादव कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया. पुलिस ने इस कांड में बजरमरुआ गांव निवासी राजू यादव उर्फ मलखान सिंह व रढ़िया निवासी योगेंद्र यादव को अप्राथमिक आरोपित बनाया है. पुलिस […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव में पूर्व पंचायत समिति सदस्य शैलेंद्र यादव की हत्याकांड में पुलिस ने शनिवार को योगेंद्र यादव कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया. पुलिस ने इस कांड में बजरमरुआ गांव निवासी राजू यादव उर्फ मलखान सिंह व रढ़िया निवासी योगेंद्र यादव को अप्राथमिक आरोपित बनाया है. पुलिस के अनुसार शैलेंद्र की हत्या चांदन नदी से उठाव कर डंप किये गये बालू के वर्चस्व में हुई है. अप्राथमिक आरोपित मलखान सिंह ने शैलेंद्र को तीन गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना की शाम कैरबांक के ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर में डंप बालू लोड कर जा रहा था, इसी क्रम में शैलेंद्र पहुंच गया व ट्रैक्टर को रोक दिया.
ट्रैक्टर चालक ने शैलेंद्र को बताया कि योगेंद्र के कहने पर बालू लोड किया है, शैलेंद्र ने पहले बालू को अपने ईंट भट्ठे के पास अनलोड करवाया व उसके बाद योगेंद्र के पास गया. पुलिस के अनुसार योगेंद्र ने शैलेंद्र को धमकी देते हुए कहा कि मलखान सिंह ने बालू लोड करवाया है, जो बिगाड़ना है बिगाड़ लेना. कुछ देर बाद ही शैलेंद्र बाइक से देवघर की ओर जाने लगा, तभी योगेंद्र ने मलखान सिंह को फोन कर बालू अनलोड करने की जानकारी दे दी. यह देखते ही शैलेंद्र भी वापस लौटा व डंप बालू से कुछ दूरी पर शैलेंद्र व मलखान के बीच बहस होने लगी, तभी मलखान सिंह ने शैलेंद्र को गोली मार दी. यह घटना देख ट्रैक्टर पर सवार मजदूर जंगल की ओर भाग निकले व ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर जंगल होते हुए जैसे-तैसे रढ़िया गांव भाग कर पहुंच गया. मलखान व उसके साथी पिपरा रोड की ओर भाग गये.
बेंगाबाद बैंक डकैतीकांड में मलखान को खोज रही पुलिस : बजरमरुआ गांव के राजू यादव उर्फ मलखान सिंह पहले भी कई कांडों का आरोपित रहा है. कुछ माह पहले बेंगाबाद में हुई बैंक डकैतीकांड में मलखान सिंह को गिरिडीह पुलिस खोज रही है. पुलिस के अनुसार बैंक के सीसीटीवी फुटेज में मलखान का फोटो भी है. करीब एक माह पहले गिरिडीह पुलिस मलखान को पकड़ने बजरमरुआ गांव आयी थी, लेकिन मलखान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर भाग निकला था.

मालूम हो कि मलखान पर उग्रवादी संगठन जेपीसी से भी जुड़ कर लेवी मांगने का आरोप लग चुका था, इस मामले में मलखान कई माह तक जेल में भी रहा. जेल से निकलने के बाद मलखान पर तरडीहा के एक युवक पर फायरिंग करने का भी मामला दर्ज हुआ था, कई दिनों तक राजनीतिक व पूर्व पंचायत प्रतिनिधि का संरक्षण प्राप्त होने के कारण मलखान पुलिस से बचता रहा. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मलखान को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया गया है, देवघर से बंगाल तक कहीं भी मलखान रहेगा, पुलिस उसे खोज निकालेगी. इसके अलावा मलखान के एक अन्य साथी की भी पहचान की जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि इस कांड में पूर्व में नामजद आरोपित मुखिया राजकिशोर यादव, पंसस चंद्रशेखर यादव, पूर्व उप मुखिया अरूण मंडल व हीरा यादव की भूमिका नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें