19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ मानस की खोज में गिरिडीह पुलिस पहुंची देवघर

गिरिडीह/देवघर: गिरिडीह के डुमरी से अपहृत ओड़िशा के पशु चिकित्सक सह कारोबारी मानस रंजन दास के अपहरण में शामिल अपराधियों की खोज में शनिवार को गिरिडीह पुलिस ने देवघर में छापामारी की. डीआइजी भीमसेन टूटी व एसपी अखिलेश बी वारियर के नेतृत्व में देवघर पहुंची गिरिडीह पुलिस ने कई स्थानों पर छापा मारा. देवघर के […]

गिरिडीह/देवघर: गिरिडीह के डुमरी से अपहृत ओड़िशा के पशु चिकित्सक सह कारोबारी मानस रंजन दास के अपहरण में शामिल अपराधियों की खोज में शनिवार को गिरिडीह पुलिस ने देवघर में छापामारी की. डीआइजी भीमसेन टूटी व एसपी अखिलेश बी वारियर के नेतृत्व में देवघर पहुंची गिरिडीह पुलिस ने कई स्थानों पर छापा मारा. देवघर के अलावा पुलिस पश्चिम बंगाल के आसनसोल भी गयी थी. 23 अगस्त को अपहरण के बाद से गिरिडीह पुलिस की टीम बिहार, यूपी, बंगाल के अलावा जमशेदपुर में छापामारी कर रही है.

शनिवार को आसनसोल व धनबाद से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया. संदिग्धों से डुमरी में पूछताछ की गयी. पूछताछ में अपहरण का लिंक देवघर व आसनसोल से मिला. इसके बाद डीआइजी व एसपी के साथ बगोदर-सरिया के एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा, डुमरी एसडीपीओ अरविंद सिन्हा छापामारी को निकले. हालांकि, मामले पर पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

एनके सिंघानियां अपहरण व हत्या की फाइल खंगाली : गिरिडीह पुलिस टीम ने देवघर में बाट व्यवसायी एनके सिंघानियां अपहरण-हत्याकांड की फाइल खंगाला. उक्त मामले के आरोपितों के बारे में डिटेल्स हासिल किया. हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर गिरिडीह व देवघर के पुलिस अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. मामले में पुलिस पूरी तरह से गोपनीयता बरत रही है. जानकारी हो कि रिक्शा चालक के साथ एनके सिंघानियां का अपहरण फैक्ट्री से आने के दौरान वर्ष 2011 में होली के दिन हुआ था. अपहृत व्यवसायी की अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद देवघर पुलिस ने उस वक्त रिक्शा चालक को सकुशल बरामद किया था व मामले में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
यूपी के कई स्थानों पर छापेमारी : वहीं अपहृत की खोज में गिरिडीह पुलिस की दो टीम ने यूपी के लखनऊ भी पहुंची. लखनऊ में पुलिस वहां भी पहुंची जहां पर वर्ष 15 में बिहार के बाराचट्टी से अपहृत डाॅक्टर दंपती के अलावा रोहतास के पत्थर व्यवसायी को रखा गया था. हालांकि इस स्थान से पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. बताया जाता है कि लखनऊ के अलावा पुलिस सासाराम के कैमूर के इलाके व गया में भी पुन: छापेमारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें