छात्र निष्ठा व लगन से पढ़ाई कर तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर समाज, राज्य व देश के विकास में भागीदार बनें. सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए अग्रसर है.
Advertisement
खुशखबरी: तकनीकी शिक्षा से विकास के बनें भागीदार
मधुपुर: शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में राज्य सरकार ने मधुपुर के छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज का उपहार दिया है. राजाभीटा स्थित करोड़ों की लागत से बने नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीआइटी सिंदरी से ऑनलाइन उदघाटन किया. इस अवसर पर पॉलिटेक्निक सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. […]
मधुपुर: शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में राज्य सरकार ने मधुपुर के छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज का उपहार दिया है. राजाभीटा स्थित करोड़ों की लागत से बने नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीआइटी सिंदरी से ऑनलाइन उदघाटन किया. इस अवसर पर पॉलिटेक्निक सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार मौजूद थे.
श्रम मंत्री ने सर्वपल्ली डाॅ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलने से यहां के छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा मिलेगी. यह एक एेतिहासिक क्षण है. यहां से एक नया अध्याय प्रारंभ हो रहा है. सरकार की उपलब्धि है कि मधुपुर को कॉलेज मिला है.
राज्य में कुल नौ पॉलिटेक्निक कॉलेज का उदघाटन ऑनलाइन किया गया है. मंत्री ने कहा कि राज्य विकास के पथ पर दौड़ पड़ा है. राज्य में संभावनाएं बढ़ी है. देश में झारखंड की पहचान बनी है.
छात्र निष्ठा व लगन से पढ़ाई कर तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर समाज, राज्य व देश के विकास में भागीदार बनें. सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए अग्रसर है.
इस अवसर पर बीडीओ रश्मि रंजन, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, मुखिया राजु यादव, नगर अध्यक्ष अवनी भूषण, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर, कॉलेज के निदेशक अमीय रंजन बोडोजेना, मोती सिंह, विजय चौधरी, सुशील सिंह, मुन्ना ओझा, एनुल हौदा, सुशांत राय, गुडु दुबे, पप्पु पांडेय, सत्यनारायण रवानी, रवि कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement