29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैयाडीह मौजा में तैयार किया प्लॉट का नक्शा, 508 विस्थापितों का बनेगा सपनों का घर

देवघर : देवघर एयरपोर्ट के 508 विस्थापितों का नैयाडीह मौजा में सपनों का आशियाना बनेगा. इसकी प्रक्रिया तेज हो गयी है. नैयाडीह मौजा में 508 विस्थापितों को 19.5 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है. भवन प्रमंडल विभाग द्वारा जमीन में अलग-अलग विस्थापितों का फ्लैट निर्माण करने के लिए जमीन का नक्शा तैयार कर लिया गया […]

देवघर : देवघर एयरपोर्ट के 508 विस्थापितों का नैयाडीह मौजा में सपनों का आशियाना बनेगा. इसकी प्रक्रिया तेज हो गयी है. नैयाडीह मौजा में 508 विस्थापितों को 19.5 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है. भवन प्रमंडल विभाग द्वारा जमीन में अलग-अलग विस्थापितों का फ्लैट निर्माण करने के लिए जमीन का नक्शा तैयार कर लिया गया है.

प्रत्येक विस्थापित परिवार का सात सौ वर्गफीट में मकान का निर्माण होगा. प्रशासन ने कुछ दिनों पहले लॉटरी के माध्यम से विस्थापितों को अपने नजदीकी परिवार के सदस्यों (विस्थापित) के साथ मिलकर संयुक्त रुप से प्लॉट प्राप्त करने अवसर दिया था. इसमें लॉटरी में 14 मौजा के 508 विस्थापितों को प्लॉट के क्रम संख्या के अनुसार जमीन आवंटित की गयी.

भवन निर्माण विभाग अब नैयाडीह मौजा में उक्त प्लॉट का सीमांकन कर अब पीलर लगाने का कार्य शुरू करेगी, उसके बाद कन्स्लटेंट के जरिये फ्लैट का नक्शा तैयार होगा व टेंडर कर फ्लैट का निर्माण शुरू होगा. सरकार ने मकान खाली करने वाले प्रत्येक विस्थापित परिवार को 10.36 लाख रुपये मुहैया कराया है.

कितने विस्थापितों को अावंटित हुई जमीन
मौजा प्लाॅट नंबर संख्या
पहाड़पुर एक से 60 60
कटिया 61 से 10 46
पदमपुर 107 01
सिहंपुर योगीडीह 108 से 124 17
बाबूपुर 125 से 154 30
डोमामरनी 155 से 160 06
सुंदरी 161 से 186 26
मंझियाना 187 से 299 113
सल्लूरायडीह 300 से 302 03
भीतिया 303 से 458 156
कुसूमडीह 459 से 477 19
असहना 478 से 508 31
कितने विस्थापितों को अावंटित हुई जमीन
मौजा प्लाॅट नंबर संख्या
पहाड़पुर एक से 60 60
कटिया 61 से 10 46
पदमपुर 107 01
सिहंपुर योगीडीह 108 से 124 17
बाबूपुर 125 से 154 30
डोमामरनी 155 से 160 06
सुंदरी 161 से 186 26
मंझियाना 187 से 299 113
सल्लूरायडीह 300 से 302 03
भीतिया 303 से 458 156
कुसूमडीह 459 से 477 19
असहना 478 से 508 31

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें