एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि समाज के माहौल को बनाना और बिगाड़ना आप सब के हाथों में है. कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर प्रशासन दंडित करने का काम करेगी.
Advertisement
अपील: शांति समिति की बैठक में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा, भाईचारे की कायम रखें मिसाल
मधुपुर: अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोगों ने बारी-बारी से अपने-अपने सुझाव दिये. डीसी ने कहा कि पर्व त्योहार को सभी लोग मिल जुल कर मनायें. […]
मधुपुर: अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोगों ने बारी-बारी से अपने-अपने सुझाव दिये. डीसी ने कहा कि पर्व त्योहार को सभी लोग मिल जुल कर मनायें. हम सभी शांति व अहिंसा के पुजारी है. समाज में सिर्फ एक प्रतिशत ही ऐसे लोग है, जो अशांति फैलाने का प्रयास करते हैं. आपसी सौहार्द बनाते हुए सभी उदाहरण पेश करें. प्रशासन से हर सहायता और सहयोग मिलेगा. किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. कोई भी त्योहार परंपरा के तहत मनाया जाता है.
एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि समाज के माहौल को बनाना और बिगाड़ना आप सब के हाथों में है. कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर प्रशासन दंडित करने का काम करेगी.
असामाजिक तत्व किये गये चिह्नित: एसपी ने कहा कि पिछले दिनों जो माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था. पुलिस अनुसंधान में वैसे तत्वों की पहचान कर ली गयी है. जांच में कुछ साक्ष्य भी मिले हैं. घटना की जांच के लिए सीआइडी को सौंपा जायेगा. समाज में कई अच्छे लोग हैं, जिनके कारण समाज में खुशी का माहौल बरकरार है. जो लोग कानून और प्रशासन को चुनौती देंगे, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. मधुपुर की सबसे बड़ी खासियत यहां के लोगों की भाईचारगी है. इसी वजह से असमाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फिर जाता है.
पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने मधुपुर की गंगा यमुनी तहजीब की तारीफ करते हुए कहा कि यहां सभी मिलकर पर्व को मनाते हैं. असमाजिक तत्वों को किसी भी हाल में समाज के माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. मौके पर एसडीओ कुंदन कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, नप अध्यक्ष संजय यादव आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.
ये भी थे मौजूद
बैठक में पूर्व सांसद प्रो. सलाउद्दीन अंसारी, बीडीओ रश्मि रंजन, करौं बीडीओ अखिलेश कु मार, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र गुप्ता, मारगोमुंडा बीडीओ सोहन टुडू, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, मारगोमुंडा थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो, करौं थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण, वार्ड पार्षद शबाना परवीन, अल्ताफ हुसैन, कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्याम, एनुल हौदा, हाजी अब्दुल रशीद, प्रमोद विद्यार्थी, मो फेकु समेत प्रखंड क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement