डीसी ने डीटीओ को शहर के झाैंसागढ़ी, मंदिर मोड़, भुरभुरा मोड़, चार नंबर फाड़ी मोड़ व बीएन झा रोड में ड्रॉप गेट लगाने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान खनन व उत्पाद विभाग की छापेमारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में नियमित बलों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया गया. बालू उठाव के मामले में बालू खनन के सात घाटों का ऑर्डर वन टू फाइव के रूप में वर्गीकरण कर इसकी विवरणी 31 अगस्त तक खनन विभाग को भेजने का निर्देश दिया. डीसी ने अवैध रूप से बालू उठाव को रोकने के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
Advertisement
शहर में लगेंगे पांच ड्रॉप गेट
देवघर: शहर की पांच जगहों पर छोटे-बड़े वाहनों के अवैध रूप से प्रवेश करने पर रोक लगायी जायेगी. समाहरणालय में डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए शहर में पांच स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाने का […]
देवघर: शहर की पांच जगहों पर छोटे-बड़े वाहनों के अवैध रूप से प्रवेश करने पर रोक लगायी जायेगी. समाहरणालय में डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए शहर में पांच स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाने का निर्णय लिया गया.
माप-तौल विभाग के 22 मामले निष्पादित
माप-तौल विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान माप-तौल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ दिनों में माप-तौल से संबंधित 22 मामले प्रकाश में आये थेे, जिनका निष्पादन पूर्णतः किया जा चुका है. वर्तमान में कोई भी मामला लंबित नहीं है. डीसी ने राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी से उनके विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्हें डाकघरों में संचालित सारी योजनाओं की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही वाणिज्य कर व देवघर बाजार समिति के पदाधिकारियों से विभिन्न स्रोतों से प्रतिमाह होने वाली आय की जानकारी ली. बैठक में बताया गया कि डीटीओ ऑफिस व निबंधन कार्यालय कैशलेस हो चुका है. इस दौरान मत्स्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, उत्पाद विभाग व अन्य के कार्यों की प्रगति, लक्ष्य आदि की भी समीक्षा की गयी. इस अवसर पर प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी, अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दूबे, डीटीओ प्रेमलता मुरमू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement