मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में सखी मंडल को स्मार्ट फोन दिये जाने का प्रस्ताव लाया गया था. वह आज धरातल पर आ गया. महिलाओं के बीच स्मार्ट फोन वितरित किये जाने से इनके जीवन में अद्भुत क्रांति आएगी, लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि वे स्मार्ट फोन का प्रयोग करना सीखें. स्मार्ट फोन केवल एक फोन ही नहीं, बल्कि यह कई लाभदायक तकनीकों से भरा है. इसके जरिये देश-दुनिया में हो रही घटनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इस डिजिटल क्रांति से महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी. इसमें कृषि समेत सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी की जा सकती है. कृषि संबंधी नयी वैज्ञानिक तकनीक को सीख कर उन्नत कृषि करने में मदद प्राप्त कर सकते हैं. भीम एप के जरिये कैशलेस को भी बढ़ावा मिलेगा.
- महिलाओं को विकास की ओर ले जाने के लिए झारखंड सरकार ने अच्छा कदम उठाया है. इससे हम पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकेंगे. साथ ही स्मार्ट फोन के माध्यम से समूह को संचालन करने में काफी सुविधा होगी.
- भगवती देवी
- स्मार्ट फोन से हमें इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. हम कैशलेस को बढ़ावा दे सकेंगे. स्वयं सहायता समूह को चलाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. समूह के कामकाज का हिसाब करने में सुविधा मिलेगी. बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में भी सुविधा होगी.
- मालती देवी
- स्मार्ट फोन से इंटरनेट द्वारा देश-विदेश की घटना-दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलेगी. घर बैठे बेंकों से लेन-देन कर सकेंगे, जिससे समूह को संचालन में दिक्कतें नहीं आयेगी. फोन के माध्यम से खेती के बारे में भी जानकारी ले सकते है.
- कौशल्या देवी
- स्मार्ट फोन के माध्यम से एक-दूसरे से हम संपर्क में रहकर अपने समूह के बारे में अन्य सहयोगी से संचालन की सही जानकारी ले सकते हैं. समूह के पैसे का लेन-देन कर सकते हैं. इसके लिए हमें बैंकों में घंटों लाइन नहीं लगाना पड़ेगा.
- अन्नू देवी