मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी सभागार में शनिवार को बीइइओ विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर चुनाव के मद्देनजर विस्तार से चर्चा की गयी. बीइइओ ने वैसे विद्यालयों की बारी-बारी से चर्चा की. जहां चुनाव को लेकर बूथ बनाये गये हैं. बूथों में पेयजल, रैंप, बिजली, शौचालय आदि उपस्कर का सुनिश्चितीकरण किया जाना शिक्षकों को भी आवश्यक है. जहां शौचालय चालू नहीं हुआ है उसे दुरुस्त करने की जरूरत है. साथ ही मतदान केंद्रों पर बूथ संबंधित स्पष्ट सूचना का लेखन किये जाने आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई.
इन पर भी हुई चर्चा
गुरु गोष्ठी में नये सत्र में बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराना, सतत मूल्यांकन करना, छात्रवृत्ति का उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करना, साइकिल वितरण की सूची व उपयोगिता प्रमाण पत्र देना, पारा शिक्षकों का अनुपस्थिति विवरणी, मध्याह्न् भोजन का मासिक प्रतिवेदन आदि कार्यालय में जमा करने पर चर्चा हुई.