इस दौरान नाथबाड़ी की जमीन का अधिग्रहण व विकल्प में बाजार मूल्य पर जमीन क्रय करने पर विचार किया गया. मंदिर प्रांगण में एक ही जगह पर फूल-पत्ते व पूजा सामग्री बेचने के लिए चिह्नित करने का निर्देश दिया. एसडीओ सुधीर गुप्ता ने श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को संस्कार मंडप से सीधे महिला प्रवेश द्वार के समीप फ्लाई ओवर व रैंप बनाने की सलाह दी.
डीसी ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक में व्यवस्था सुधारने व अनाधिकार प्रवेश पर रोक लगाने का डीटीओ को निर्देश दिया. खोरीपानन-देवघर पथ के कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि फरवरी तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. चौपामोड़-हंसडीहा पथ के चैड़ीकरण कार्य जल्द पूर्ण करने को कहा गया. डीसी ने उत्पाद विभाग को निर्देश दिया शराब की दुकानें भादो मेले में भी बंद रहेगी. डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी को बालू उठाव पर रोकथाम करने में सख्त निर्देश दिए. बैठक में अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे, उपविकास आयुक्त जन्मेजय ठाकुर, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, डीटीओ प्रेमलता मुर्मू, डीपीआरओ बीके झा आदि थे.