14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या

देवघर: शहर में हत्या व क्राइम का सिलसिला नहीं रुक रहा है. रविवार को चाकूबाजी व गोलीबारी की घटना के बाद सोमवार को कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुलमपुर गांव स्थित दुर्गापुर टोला निवासी मंटू अंसारी उर्फ मंसूर (25) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मंटू की बायीं कनपट्टी पर सटा कर गोली […]

देवघर: शहर में हत्या व क्राइम का सिलसिला नहीं रुक रहा है. रविवार को चाकूबाजी व गोलीबारी की घटना के बाद सोमवार को कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुलमपुर गांव स्थित दुर्गापुर टोला निवासी मंटू अंसारी उर्फ मंसूर (25) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मंटू की बायीं कनपट्टी पर सटा कर गोली मारी गयी, जाे दाहिने तरफ से निकल गयी थी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हत्या के बाद मंटू का शव ठाढ़ीदुलमपुर से हवाई अड्डा जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे कटिया मौजा स्थित मनीष कुमार की खाली जमीन पर फेंक दिया. सुबह में उसकी लाश देख कर किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना परिजनों को दी.
परिजन ने की शव की पहचान : परिजन वहां पहुंचे और शव की पहचान कर पुलिस को सूचना दी.
मामले की सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन, सारवां थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, एएसआइ अरविंद कुमार, अरविंद कुमार-2, एन साह, जयकुमार सिंह, मदन चौधरी सशस्त्र बलों के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक, मंटू की हत्या जमीन विवाद में गोली मारकर कर दी गयी है. मामले को लेकर उसके बड़े भाई मो अनवर उर्फ कंटू अंसारी ने पांच नामजद के विरुद्ध साजिश के तहत हत्या की प्राथमिकी कुंडा थाना में दर्ज करायी है. मामले में नगर थाना क्षेत्र के हिरना मुहल्ला निवासी इमरान, कल्लू, कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर निवासी सुभाष यादव व ठाढ़ी दुलमपुर माया पहाड़ी निवासी प्रेम सिंह को नामजद आरोपित बनाया गया है. नामजद आरोपितों में से दो को कुंडा पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
रविवार की शाम घर से बुला कर ले गये थे
प्राथमिकी में जिक्र है कि उपरोक्त आरोपित मंटू को रविवार की शाम में पांच बजे घर से बुलाकर ले गये थे. वह रातभर नहीं लौटा और सुबह में उसका शव मिला. मंटू के पास उसके मोबाइल के अलावा गांव निवासी असगर की भी दो मोबाइल थी, किंतु परिजनों द्वारा कॉल करने पर किसी नंबर से उससे बातचीत नहीं हुई थी. घटनास्थल पर उसके शव के बगल में एक सीम कार्ड फेंका हुआ था, लेकिन सभी मोबाइल उसके पास से गायब थे. घटनास्थल से पुलिस को गोली का खोखा भी नहीं मिला है. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि अन्यत्र उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को यहां लाकर फेंका गया होगा.
कुंडा थाने में मामला दर्ज
इस संबंध में कुंडा थाना कांड संख्या 100/17 भादवि की धारा 302, 201, 120बी, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. बताया जाता है कि मंटू जमीन कारोबार के अलावा सिलाई व चूड़ी तैयार कराने का भी काम करता था. उसका शव दुर्गापुर गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया व लोग काफी अाक्रोश में थे. मंटू अपने पीछे बुजुर्ग पिता समेत पत्नी, चार बच्चों व भाइयों को छोड़ गये.
जमीन विवाद में मंटू की गोली मार कर हत्या की गयी है. उसका शव हवाई अड्डा रोड स्थित कटिया मौजा में मनीष कुमार की खाली जमीन से बरामद हुआ है. पता चला है कि मंटू भी जमीन कारोबार से जुड़ा था. उसी में किसी से विवाद हुआ था, जिसकी आड़ में उसे गोली मारी गयी. फिलहाल दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
-दीपक कुमार पांडेय, एसडीपीओ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें