22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: रविवार को अंबे गार्डेन व नंदन पहाड़ के पास हुई वारदात, चाकूबाजी, आगजनी, गोलीबारी

रविवार को बाबनगरी में क्राइम का बोलबाला रहा. सुबह के नौ बजे थे कि करनीबाग के अंबे गार्डेन चौक के पास कुकराहा निवासी राकेश कुमार सिंह को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. विरोध में घटनास्थल के पास मौजूद एक गुमटी लोगों ने आग के हवाले कर ली. वहीं शाम होते ही नंदन पहाड़ […]

रविवार को बाबनगरी में क्राइम का बोलबाला रहा. सुबह के नौ बजे थे कि करनीबाग के अंबे गार्डेन चौक के पास कुकराहा निवासी राकेश कुमार सिंह को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. विरोध में घटनास्थल के पास मौजूद एक गुमटी लोगों ने आग के हवाले कर ली. वहीं शाम होते ही नंदन पहाड़ घूमने गयी काजल कुमारी को छोटू धपरा नामक युवक ने गोली मार दी. दूसरी ओर मारगोमुंडा में दहेज की खातिर विवाहिता को ससुरालवालों ने जला कर मार डाला.
देवघर पुरानी दुश्मनी में करनीबाग अंबे गार्डेन मोड़ स्थित मीट-मुर्गा दुकान के पास दो युवकों ने छात्र राकेश कुमार सिंह की छाती में छूरा मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद राकेश को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने राकेश को कुंडा स्थित मेधा सेवासदन पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मिशन हॉस्पिटल, सदुर्गापुर रेफर कर दिया गया.
ताबड़तोड़ छापेमारी : घायल छात्र चितरा थाना क्षेत्र के कुकराहा गांव का रहनेवाला है. सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय समेत कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन अन्य पुलिस अधिकारियों व सशस्त्र बलों के साथ मेधा सेवासदन पहुंचे. घायल राकेश से जानकारी लेने के बाद छापेमारी की. करीब तीन घंटे बाद एक गुप्त स्थान पर छापेमारी कर चाकूबाजी कांड में शामिल करनीबाग जागृति नगर निवासी प्रशांत झा को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रशांत की गिरफ्तारी के एक घंटे बाद घटना में शामिल उसके दोस्त जागृति नगर निवासी कृष्णदेव कुमार उर्फ केडी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आक्रोशितों ने जलायी गुमटी : आरोपितों की गिरफ्तारी से पूर्व घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर स्थित मिट-मुरगा की उक्त गुमटी में तोड़-फोड़ करते हुए आग लगा दी. आगजनी की सूचना पाकर दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे, तब तक उक्त गुमटी जल चुकी थी. इसके बाद घायल राकेश के कई आक्रोशित साथी व अन्य परिचित आरोपित प्रशांत की तलाश में उसके घर पर भी पहुंचे थे. इसकी सूचना पाकर तुरंत नगर थाना प्रभारी व कुंडा थाना प्रभारी पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ वहां गये व उनलोगों को समझाकर वहां से भगाया. इसके बाद प्रशांत के माता-पिता व अन्य परिजन को सुरक्षा के ख्याल से थाना लाकर रखा गया. बाद में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय पहुंचे व गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की. वहीं आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया. राकेश के साथ हुई छूराबाजी के मामले में नगर थाना कांड संख्या 522/17 भादवि की धारा 307, 324, 34 के तहत मामला दर्ज कर प्रशांत झा व कृष्णदेव कुमार उर्फ केडी को आरोपित बनाया गया है.
नंदन पहाड़ गयी बलसरा की युवती को मारी गोली
बलसरा कोड़ाबांध निवासी अवधेश सिंह की पुत्री अाराधना कुमारी उर्फ काजल को नंदन पहाड़ के पास बाइक पर आये दो युवकों ने गोली मार दी. संयोग से गोली उसके पैर में लगी. गोली काजल के बायें पैर में एड़ी के ऊपर आर-पार हो गयी. काजल ने गोली मारनेवाला बाइक सवार छाेटू धपरा की पहचान कर ली है.
मारगोमुंडा में विवाहिता को जिंदा जलाया
मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के डेलीपाथर गांव में दहेज नहीं दिये जाने पर ससुराल वालो ने आशा देवी को केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया. मृतका के पिता जामताड़ा जिले के मिरगा निवासी महोदव मंडल ने बताया कि पांच साल पूर्व प्रकाश मंडल के साथ उसकी शादी हुई थी. दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें