तब तक यह कार्य संभव नहीं है. कहा कि पार्टी का 2019 का लक्ष्य पूरा करने के लिए ही प्रशिक्षण शिविर समेत कई प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे है. उन्होंने कहा कि 2019 में राज्य के सभी 14 लोकसभा और 60 विधान सभा सीट जीतने के लक्ष्य से कोई हमे रोक नहीं सकता. वहीं पार्टी के जिला प्रशिक्षण प्रभारी रोहित लाल सिंह ने कहा कि 2019 में लोकसभा व विधानसभा चुनाव झारखंड में एक साथ हो सकता है.
Advertisement
प्रशिक्षण शिविर में श्रम मंत्री राजपलिवार ने कहा, सभी सीटों पर जीतेगी भाजपा
मधुपुर: शहर के कुंड बंगला स्थित अग्रसेन भवन सभागार में भाजपा का दो दिवसीय विधानसभा स्तर का पंडित दीनदयाल उपाध्याय महा प्रशिक्षण अभियान रविवार को संपन्न हो गया. समापन से पूर्व प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने कहा कि कार्यकर्ता सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करता है. कार्यकर्ता जब तक […]
मधुपुर: शहर के कुंड बंगला स्थित अग्रसेन भवन सभागार में भाजपा का दो दिवसीय विधानसभा स्तर का पंडित दीनदयाल उपाध्याय महा प्रशिक्षण अभियान रविवार को संपन्न हो गया. समापन से पूर्व प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने कहा कि कार्यकर्ता सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करता है. कार्यकर्ता जब तक गौरवान्वित महसुस नहीं करेगा.
इसके लिए कार्यकता अपने मिशन में जुट जायें. प्रशिक्षण शिविर के प्रारंभ होते ही मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों को श्रद्वांजली देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर प्रशिक्षण नियंत्रण वर्ग प्रमुख प्रमोद विद्यार्थी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अवध भैया, भाजयुमो के जिला महामंत्री मनोज राय, सत्यनारायण रवानी, आशीष झा, अवनी भूषण, अमर शर्मा, परमेश्वर मंडल, पार्षद राजु सिन्हा, मुखिया सुशील सिंह व राजू यादव, गौतम मिश्रा, दीपु मिश्रा, ललन सिंह, राम भोक्ता, किशोर झा, गोपी वर्मन, बिनू यादव, संजय पाठक, शिव शंकर राय, पप्पू यादव, अजय सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement