उसे भरती कर ब्लड चढ़ाने की सलाह दी गयी. रविराज का कहना है कि एक आरोपित ने तलवार से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय सशस्त्र बलों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. रविराज से पूछताछ के बाद दोनों पदाधिकारी घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पहुंचे.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इंस्पेक्टर ने बताया कि रविराज का एक व्यक्ति से कुछ विवाद था. फुटेज में मिला है कि अंदर में दोनों के बीच बकझक हुई, इसके बाद रविराज बाहर निकला और शीशा से खुद पर हमला कर जख्मी कर लिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.