देवघर: लोकसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर सभी सरकारी कर्मियों व बैंक कर्मियों को चुनाव संचालन के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. इस क्रम में गुरुवार को एसबीआइ सहित जिले में संचालित दूसरे अन्य बैंकों के लगभग 500 से अधिक पदाधिकारी व कर्मचारियों को पंचायत प्रशिक्षण भवन में ट्रेनिंग दी गयी.
बैंक पदाधिकारियों व कर्मियों के ट्रेनिंग में रहने के कारण आज एसबीआइ मुख्य शाखा, बाजार शाखा व अन्य सभी बैंकों की शाखाओं में कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रहा. बैंक कर्मियों के शाखा में अनुपस्थिति रहने के कारण ग्राहकों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा.
दिन के नौ बजे से शुरू हुई ट्रेनिंग : दो-दो घंटे की शिफ्ट वाइज यह ट्रेनिंग सुबह नौ बजे से पंचायत भवन में शुरू हुई. ट्रेनिंग में एजीएम,आरएम से लेकर शाखा प्रबंधक व बैंक के किरानी तक को शामिल किया गया है. इनमें से अधिकांश लोगों को माइक्रो ऑब्जर्बर बनाया गया है. जबकि बैंक सूत्रों की मानें तो, मुंबई हाइकोर्ट ने 2009 में विषम परिस्थिति में चुनाव ड्यूटी में लगाये जाने का निर्देश दिया है. मगर सामान्य परिस्थिति में बैंक के वरीय पदाधिकारी से लेकर चपरासी तक को चुनावी ट्रेनिंग दी जा रही है. उधर, चुनाव आयोग ने बैंक के नोडल पदाधिकारी के निर्णय पर बैंक कर्मियों को चुनाव में लगाने का निर्देश जारी कर रखा है.