23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छूटे नव साक्षरों की परीक्षा 20 को

सारवां: साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत साक्षरता अभियान को सफल बनाने एवं पांच पंचायतों को पूर्ण साक्षर बनाने को लेकर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रणव कुमार सिंह के नेतृत्व में सारवां व सोनारायठाढ़ी के 26 लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरकों की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पिछली बार की परीक्षा से वंचित लोगों को मार्च […]

सारवां: साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत साक्षरता अभियान को सफल बनाने एवं पांच पंचायतों को पूर्ण साक्षर बनाने को लेकर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रणव कुमार सिंह के नेतृत्व में सारवां व सोनारायठाढ़ी के 26 लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरकों की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पिछली बार की परीक्षा से वंचित लोगों को मार्च 2018 में बुनियादी परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया. प्रबंधक ने बताया कि कुल पांच हजार 854 महिला एवं पांच हजार 213 पुरुष परीक्षा से वंचित रह गए थे.

प्रेरकों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायतों को पूर्ण साक्षर घोषित करने के सभी लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरकों को तैयारी के लिये पंचायतों में जागरुकता अभियान चला कर सबों को जागरूक करें.

बैठक में अनुपस्थित प्रेरकों को कारण पृच्छा नोटिस जारी किया जाएगा. बताया कि आने वाले बीस अगस्त को पांच पंचायत सोनारायठाढ़ी, जियाखाड़ा,भंडारो, बरमोतरा व पहारिया में 2057 नव साक्षरों की परीक्षा ली जायेगी. इस अवसर पर आरती देवी, सोनी कुमारी, मांडवी देवी, संगीता मंडल, संगीता देवी, ललिता कुमारी, उदय वर्मा, संजय सिंह, वीणा कुमारी, सुरेंद्र यादव, शिवनारायण राय, लालबाबू चौधरी, सुरेश यादव, विधु शेखर वत्स आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें