उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी बालिका के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सोमवार की शाम किशोरी ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत की है. आवेदन के अनुसार, 24 जुलाई को राधानगर थाना क्षेत्र की एक किशोरी गांव […]
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी बालिका के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सोमवार की शाम किशोरी ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत की है. आवेदन के अनुसार, 24 जुलाई को राधानगर थाना क्षेत्र की एक किशोरी गांव से उधवा चौक आ रही थी.
इसी क्रम में उधवा कचहरी पुल के समीप पहले से घात लगा कर बैठे तीन युवक बेगमगंज मुंशीटोला निवासी साकिम शेख गोबरगाड़ी निवासी जीनु शेख एवं कटहलबाड़ी निवासी नजरुल शेख ने किशोरी को जबरन गाड़ी पर बैठा कर कटहलबाड़ी ले गया, जहां तीनों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
फरक्का ले जाकर फिर किया दुष्कर्म
तीनों युवकों ने इसके बाद मालदा कलियाचक और फरक्का ले जाकर भी कुकर्म किया. और 26 जुलाई की देर रात उधवा कचहरी के समीप एक आम बगान में लाकर छोड़ दिया. किशोरी ने किसी तरह घर पहुंच कर परिजनों को घटना के संदर्भ में जानकारी दी. वहीं 24 जुलाई को जब किशोरी घर नहीं लौटी थी तब उसके पिता ने राधानगर थाना में गुमशुदगी को लेकर आवेदन भी दिया.
उधवा में नाबालिग के साथ…
मामले में किशोरी के बयान पर राधानगर थाना पुलिस ने तीनों आरोपित के खिलाफ थाना कांड संख्या 72/17 में धारा 376 एवं 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.