शादी के बाद उनकी बेटी अपनी ससुराल बामनगामा मे रहती थी. 23 जुलाई 2017 को पहरूडीह थाना पालाजोरी के प्रेमी द्वारा बहला फुसला कर भगा लिया गया था. जिसे काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस के सहयोग से सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र से मौसा के घर से बरामद किया. इधर प्रेमी ने कहा कि कई माह से उन दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था.
घर वालों ने लड़की की मर्जी के खिलाफ शादी करा दी थी. इधर पुलिस बरामद विवाहिता को मेडिकल जांच के लिए देवघर व आरोपित युवक को जेल भेजने की तैयारी मे है.