7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी के साथ भागी विवाहिता बरामद

सारठ: शादी के महज बीस दिनो के बाद प्रेमी के साथ फरार विवाहिता व उसके प्रेमी को पुलिस ने सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बाईसडीह सिहांनी गांव से प्रेमी के मौसा गिरधारी मंडल के घर से बरामद कर लिया है. पालोजोरी थाना क्षेत्र के विवाहिता के पिता ने प्रेमी के विरुद्ध कांड संख्या -132/2017 दर्ज कराया […]

सारठ: शादी के महज बीस दिनो के बाद प्रेमी के साथ फरार विवाहिता व उसके प्रेमी को पुलिस ने सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बाईसडीह सिहांनी गांव से प्रेमी के मौसा गिरधारी मंडल के घर से बरामद कर लिया है. पालोजोरी थाना क्षेत्र के विवाहिता के पिता ने प्रेमी के विरुद्ध कांड संख्या -132/2017 दर्ज कराया था. शिकायत कर्ता ने कहा है कि लड़की की शादी तीन जुलाई 2017 को सारठ थाना क्षेत्र के हरलाडंगाल बामनगामा के नेपाल पंडित के लड़के उदय शंकर पंडित के साथ हुई थी.

शादी के बाद उनकी बेटी अपनी ससुराल बामनगामा मे रहती थी. 23 जुलाई 2017 को पहरूडीह थाना पालाजोरी के प्रेमी द्वारा बहला फुसला कर भगा लिया गया था. जिसे काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस के सहयोग से सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र से मौसा के घर से बरामद किया. इधर प्रेमी ने कहा कि कई माह से उन दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था.

घर वालों ने लड़की की मर्जी के खिलाफ शादी करा दी थी. इधर पुलिस बरामद विवाहिता को मेडिकल जांच के लिए देवघर व आरोपित युवक को जेल भेजने की तैयारी मे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें