नीमा मिश्रा हत्याकांड को लेकर की जा रही है पूछताछ
Advertisement
आशीष पर फायरिंग की बात स्वीकारी अब हथियार तलाशी के लिए पूछताछ
नीमा मिश्रा हत्याकांड को लेकर की जा रही है पूछताछ दोनों कांड के नामजद आरोपितों संदीप तुरी व राजन राजपूत से जारी है पूछताछ रविवार को पूरी हो जायेगी 48 घंटे की रिमांड अवधि देवघर : आशीष मिश्रा को गोली मारकर जख्मी करने व नीमा मिश्रा हत्याकांड में रिमांड पर लाये गये आरोपितों संदीप तुरी […]
दोनों कांड के नामजद आरोपितों संदीप तुरी व राजन राजपूत से जारी है पूछताछ
रविवार को पूरी हो जायेगी 48 घंटे की रिमांड अवधि
देवघर : आशीष मिश्रा को गोली मारकर जख्मी करने व नीमा मिश्रा हत्याकांड में रिमांड पर लाये गये आरोपितों संदीप तुरी व राजन राजपूत से एसडीपीओ सहित नगर पुलिस ने गहन पूछताछ की. पूछताछ में आरोपितों ने आशीष पर फायरिंग की बात स्वीकारी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि आपसी रंजिश में उनलोगों ने फायरिंग की.
हमेशा उनलोगों को वह जलील कर प्रताड़ित करता था, इसलिए तंग आकर घटना के लिए बाध्य होना पड़ा. अब घटना में प्रयुक्त हथियार बरामदगी के लिए पुलिस उन दोनों से पूछताछ कर रही है. देर शाम तक घटना में प्रयुक्त हुए हथियार को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. अब तक आरोपितों ने नीमा मिश्रा हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस को कुछ जानकारी नहीं दी है.
आरोपितों की रिमांड अवधि रविवार शाम तक पूरी हो जायेगी. जानकारी हो कि नगर थाना कांड संख्या 459/2017 के उक्त दोनों काराधीन आरोपितों संदीप तुरी व राजन सिंह राजपूत को नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 48 घंटे की रिमांड में लिया था. वहीं नाबालिग रहने के कारण एक आरोपित का पुलिस को रिमांड नहीं मिल सका. जानकारी हो कि आशीष पर जानलेवा हमला व नीमा मिश्रा हत्याकांड में नामजद संदीप तुरी व एक अन्य आरोपित ने न्यायालय में गत दिनों सरेंडर किया था. वहीं राजन सिंह राजपूत के विरुद्ध इश्तेहार जारी होने के बाद मंगलवार को उसने सरेंडर किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement