14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में टैगोर हाउस बना चैंपियन

देवघर : गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में इंटर हाउस बास्केटबॉल चैंपियनशिप में टैगोर हाउस विजेता रहा. फाइनल मुकाबला टैगोर हाउस एवं निराला हाउस के बीच हुआ. रोमांचकारी मुकाबले में निराला हाउस को हराकर टैगोर हाउस ने खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम शुभाशीष, मनीष, प्रियांशु, सत्यम, एवं उप विजेता टीम के अभिक, सौम्य, […]

देवघर : गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में इंटर हाउस बास्केटबॉल चैंपियनशिप में टैगोर हाउस विजेता रहा. फाइनल मुकाबला टैगोर हाउस एवं निराला हाउस के बीच हुआ. रोमांचकारी मुकाबले में निराला हाउस को हराकर टैगोर हाउस ने खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम शुभाशीष, मनीष, प्रियांशु, सत्यम, एवं उप विजेता टीम के अभिक, सौम्य, सचिन, आशुतोष व अभिनव को प्राचार्य आरसी शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. टैगोर हाउस के युसूफ को मैन ऑफ द मैच एवं निराला हाउस के सौम्य को मैन ऑफ द टूर्नांमेंट का खिताब मिला. प्राचार्य ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है.

जो अध्ययन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. इससे पहले बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में विद्यालय के निराला हाउस व कलाम हाउस के टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. इसमें निराला हाउस विजयी रहा. दूसरे सेमीफाइनल में टैगोर हाउस ने पाणिनी हाउस को बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. टूर्नामेंट के सफल संचालन में विद्यालय के खेल शिक्षक आशुतोष कुमार, प्रशांत चक्रवर्ती, धर्मेंद्र देव व प्रसूनदास गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही. इस मौके पर मीडिया प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें