मधुपुर : जिला परिषद को सरकार से मिले 3 करोड़ 72 लाख राशि का खर्च राज्य सरकार के निर्देशानुसार ही किया जायेगा. इसमें किसी भी प्रकार की पक्षपात या उपेक्षा की बात नहीं है. उक्त बातें करौं के जिप सदस्य बलवीर राय, मधुपुर के दिनेश्वर किस्कू व शीला देवी ने विज्ञप्ति जारी कर कही. सदस्यों ने कहा कि 26 जुलाई को विशेष बैठक कर उक्त राशि का आवंटन, योजनाओं का चयन और 15 अगस्त की तैयारी को लेकर चर्चा हो चुकी है. सभी योजना अगले बैठक में पारित की जायेगी. पैसे की आंवटन में किसी भी प्रकार की कोई पक्षपात नहीं हुआ है. कुछ प्रखंड के प्रमुखों ने जिला परिषद के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगा कर मोर्चा खोलने की बात कही है, वह अशोभनीय है. अपने क्षेत्र के विकास के लिए राशि की मांग सरकार से करनी चाहिए न कि जिला परिषद से.
BREAKING NEWS
जिला परिषद मद का खर्च निर्देशानुसार ही होगा
मधुपुर : जिला परिषद को सरकार से मिले 3 करोड़ 72 लाख राशि का खर्च राज्य सरकार के निर्देशानुसार ही किया जायेगा. इसमें किसी भी प्रकार की पक्षपात या उपेक्षा की बात नहीं है. उक्त बातें करौं के जिप सदस्य बलवीर राय, मधुपुर के दिनेश्वर किस्कू व शीला देवी ने विज्ञप्ति जारी कर कही. सदस्यों […]
राशि पर प्रमुख का हक नहीं
देवीपुर. प्रमुखों के विरोध पर जिप सदस्य मनोज राय ने कहा कि यह जिला परिषद की राशि है. इसे जिप सदस्य ही खर्च करेगा. इस राशि पर प्रमुख का कोई हक नहीं बनता है. राशि पर सिर्फ जिप सदस्य का ही हक बनता है. जिप सदस्य महेंद्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जिला परिषद के लिये जो राशि आयी है उस पर सिर्फ जिप सदस्य को ही खर्च का अधिकार है. वह अपने अनुसार विकास कार्य करेगी. उन्होंने सभी प्रमुखों से आग्रह किया है कि समाज व जनता को दिग्भ्रमित नहीं करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement