देवघर: कुंडा थानांतर्गत बैजनाथपुर स्थित राजेश किराना स्टोर में रात करीब सवा आठ बजे छह सशस्त्र अपराधियों ने डाका डाल कर बिक्री का नकद 12 हजार रुपया गल्ले से लूट लिया. मौके पर दो ग्राहकों से भी अपराधियों ने एक मोबाइल व कुछ नगदी रुपये की छिनतई की.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले. जानकारी हो कि छह की संख्या में अपराधी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे. दुकान पर मालिक राजेश कुमार सिंह समेत दो स्टाफ गुड्डू यादव व भक्ति महतो दो-तीन ग्राहकों को सामान दे रहे थे.
इसी बीच एक अपराधी आया और लोकल भाषा बोलते हुए बिस्कुट मांगा. स्टाफ ने पांच रुपये वाला क्रीम बिस्कुट दिया तो उसने बड़ा पॉकेट देने की बात कह लौटा दिया. जब तक दुकानदार व स्टाफ कुछ समझते कि सभी अंदर आ गया. दुकान का कलेप्सेबुल गेट बंद कर दिया. सभी अपराधी हाथ में हथियार लहरा रहे थे. स्टाफ, दुकानदर व ग्राहकों को कब्जे में लेकर पहले गल्ले से दिन भर की बिक्री का नगदी 12 हजार रुपया निकाल लिया. इसके बाद दोनों ग्राहकों से मारपीट कर एक से मोबाइल व दूसरे के पास से कुछ नगदी पैसे छीन लिये. दुकानदार के अनुसार अपराधियों में दो का चेहरा ढंका हुआ था. सभी की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष की थी.
हिंदी व लोकल भाषा में वे लोग बातचीत कर रहे थे. ज्यादा देर अपराधी वहां नहीं रुके, घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग बाइक स्टार्ट कर भाग निकले. अपराधियों के निकलने के बाद दोनों ग्राहक भी चले गये. दुकानदार ने मोबाइल पर घटना की सूचना कुंडा थाने को दी. करीब 9:25 बजे कुंडा थाना प्रभारी इजी बागे व एएसआइ एमएन दुबे सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे और दुकानदार से मामले की जानकारी लेकर छानबीन में जुटी है.