29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत, घंटों सड़क जाम

हादसा. देवघर-दर्दमारा रोड पर कोठिया मोड़ के पास हुई घटना जसीडीह : देवघर-दर्दमारा मुख्य सड़क में कोठिया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से मजदूर बासुदेव यादव (45) की मौत हो गयी. मृतक चांदन थाना क्षेत्र का रहनेवाला था. घटना के बाद मृतक के परिजनों से मुआवजे की मांग को लेकर घंटों मुख्य सड़क […]

हादसा. देवघर-दर्दमारा रोड पर कोठिया मोड़ के पास हुई घटना

जसीडीह : देवघर-दर्दमारा मुख्य सड़क में कोठिया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से मजदूर बासुदेव यादव (45) की मौत हो गयी. मृतक चांदन थाना क्षेत्र का रहनेवाला था. घटना के बाद मृतक के परिजनों से मुआवजे की मांग को लेकर घंटों मुख्य सड़क जाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार, बांका जिला के चांदन थाना अंतर्गत भनरा गांव निवासी बासुदेव यादव सोमवार को मजदूरी करने देवघर आया था. वह देवघर के शहीद आश्रम रोड स्थित किसी बटखारा फैक्टरी में ढ़लाई का काम करता था. सोमवार की रात करीब दस बजे अपने अन्य साथियों के साथ घर लौट रहा था. इसी क्रम में वह साइकिल से आगे बढ़ गया. इसी बीच कोठिया मोड़ पेट्रोल पंप के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मारकर फरार हो गया. इससे साइकिल के साथ वह नाले में जा गिरा.
इसके बाद रात में किसी की नजर नहीं पड़ने के कारण उसकी मौत हो गयी. देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो उसके पुत्र चंदन कुमार व प्रमोद कुमार ने काफी खोजबीन की लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली. इस क्रम में मंगलवार की सुबह कोठिया गांव के कुछ ग्रामीणों ने उसका शव पड़ा देख इसकी जानकारी परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों से साथ काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर शव को सड़क पर रखकर करीब तीन घंटे तक मुख्य सड़क जाम कर दिया. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे.
घटना की जानकारी जसीडीह थाना को मिलने पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे तथा परिजनों व ग्रामीणों को काफी समझा. बावजूद मुआवजे की मांग को लेकर वे काफी देर तक जमे रहे. इसके बाद मोहनपुर प्रखंड के कर्मी ने जाम स्थल पर पहुंचकर 10 हजार का चेक दिया. इसके बाद जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जाम के दौरान मुख्य सड़क के दोनों ओर काफी लंबी दूरी तक जाम लग गया. इससे कांवरियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें