Advertisement
तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम पहुंची रिकॉर्ड भीड़, 3 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण
देवघर: सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. शहर में चारों ओर केसरिया सैलाब दिखा. वहीं कांवरिया पथ पर केसरिया प्रवाह थमने का नाम नहीं ले रहा. सुल्तानगंज से देवघर तक एक कतार दिख रही है. लगभग 100 किमी पैदल चलने के बाद भी बाबधाम आकर कांवरिये काफी उत्साहित दिख […]
देवघर: सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. शहर में चारों ओर केसरिया सैलाब दिखा. वहीं कांवरिया पथ पर केसरिया प्रवाह थमने का नाम नहीं ले रहा. सुल्तानगंज से देवघर तक एक कतार दिख रही है. लगभग 100 किमी पैदल चलने के बाद भी बाबधाम आकर कांवरिये काफी उत्साहित दिख रहे हैं. भक्ति की शक्ति ही है कि 100 किमी पैदल आने के बाद उन्हें तकरीबन 15 किमी कतार में खड़े होने के बाद जलार्पण का अवसर मिलता है. बोल बम का जयकारा कांवरियों में ऊर्जा भर रहा था. सावन के 15वें दिन तीसरे सोमवार को जिला प्रशासन मिले आंकड़े के मुताबिक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. वहीं बासुकिनाथ में फौजदारी बाबा पर 1.26 लाख शिवभक्तों ने जल चढ़ाया.
बाह्य अरघा में लगी लंबी कतार
सोमवार को सुबह मंदिर का पट खुलने के बाद 3.40 बजे से जलार्पण शुरू हुआ. रविवार को जहां 1.97 लाख शिवभक्तों ने जलार्पण किया था वहीं सोमवार को यह संख्या 2.50 लाख पार कर गयी है. मंदिर परिसर में लगे चार बाह्य अरघा में कांवरियों की लंबी कतार लगी. बाह्य अरघा में तकरीबन 50 हजार कांवरियों ने जल चढ़ाया.
न डाक बम को सुविधा और न ही शीघ्र दर्शनम: सोमवारी के चलते शीघ्रदर्शनम् तथा डाक बम की सुविधा बंद रहा. पूर्व में ही निर्णय लिया गया था कि रविवार र सोमवार को अधिक भीड़ होने के कारण डाक बम को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जायेगी और न ही शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था होगी.
मुस्तैद रहे अधिकारी व पुलिस बल: सोमवारी की भीड़ को नियंत्रित करने व कड़ी सुरक्षा के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी रात्रि से ही मुस्तैद रहे. डीसी व एसपी देर रात से ही कतार के अंतिम छोर पर भीड़ को नियंत्रित करते रहे. अहले सुबह भी डीआइजी अखिलेश झा, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी ए विजयालक्ष्मी, जैप-05 की कमांडेंट सुजाता के वीणापाणि, आइपीएस निधि द्विवेदी, ट्रैफिक एसपी चंद्रशेखर, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एनडीसी शैलेश कुमार, एसडीपीओ दीपक पांडेय व अन्य दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारी रूटलाइन की माॅनिटरिंग कर रहे थे.
डीसी ने बांटे फल: सुबह डीसी ने कतारबद्ध कांवरियों के बीच फल वितरण किया. एसपी रूट लाइन संभाल रही थीं तो डीसी मंदिर के अलावा ओवर-अॉल व्यवस्था देख रहे थे.
बारिश ने दी राहत: इतनी बड़ी भीड़ को मौसम ने भी राहत दी है. लगातार हो रही बारिश में कांवरिये बोल बम के जयकारे के साथ कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे हैं. वहीं अधिक बारिश के कारण कई जगह पंडाल में पानी घुस आने के कारण कीचड़ में ही कांवरियों को खड़ा होना पड़ा. वहीं कई कांवरिये बीमार भी पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement