थाना में दिये आवेदन के अनुसार, जसीडीह थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंकहराजोरी व प्राथमिक विद्यालय बजरमरूआ तथा देवीपुर थाना क्षेत्र के पिपरबदिया स्कूल में पोस्टर चिपकाया गया था. इस क्रम में गांव के कुछ लोगों ने बताया कि रविवार की दोपहर को एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर आये और स्कूल के सामने मोटरसाइकिल खड़ी की.
इस दौरान मोटरसाइकिल से एक बच्चा उतरकर विद्यालय में पोस्टर चिपकाया और फिर गाड़ी में सवार होकर सभी भाग निकले. इसके बाद ग्रामीणों ने सोमवार को इसकी जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को दी. सुबह शिक्षक स्कूल पहुंचने पर पोस्टर को देख इसकी जानकारी पुलिस को दी. पोस्टर में कहा गया है कि आप सभी शिक्षकों को सूचना देता हूं कि पांच लाख रंगदारी दें, नहीं तो स्कूल में बम मार देंगे. सभी बच्चों भी मारे जायेंगे. इसलिए पोस्टर में दिये गये दो नंबर पर फोन कर 48 घंटे के भीतर पैसा पहुंचा दें. पोस्टर में यह भी धमकी दी गयी है कि रंगदारी नहीं देने पर बुधवार को 11 बजे स्कूल उड़ा देंगे. साथ ही पोस्टर में नक्सली कुंदन पाहन का नाम लिखा हुआ है. घटना से विद्यालय के शिक्षकों सहित ग्रामीण व बच्चों में दहशत का माहौल है.
