इसके पूर्व तीनों आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी, किंतु वे सभी घर से फरार मिले. सूत्रों से पुलिस को जानकारी मिली है कि घर छोड़कर तीनों आरोपित राज्य से बाहर भाग गये हैं. आरोपितों के विरुद्ध पुलिस द्वारा 107 के तहत कार्रवाई कर रिपोर्ट एसडीओ कोर्ट को भेज दिया गया है. जानकारी हो कि मंगलवार को आरोपितों ने मिलकर जलसार रोड स्थित पुराना पोस्टमार्टम हाउस के समीप रोककर आशीष मिश्रा को गोली मारी थी. घटना में आशीष के पेट के नीचे व कमर के ऊपर गोली लगी थी.
वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना को लेकर आशीष के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 359/17 भादवि की धारा 307, 34, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.