Advertisement
कार्रवाई: कार का बंद शीशा देख पुलिस को हुआ संदेह, साइबर ठगी के आरोपित विकास व अनिल को दबोचा
चितरा: चितरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के कटहरा जंगल से साइबर ठगी के आरोपित विकास मंडल व अनिल मंडल को धर-दबोचा है. पुलिस ने एक कार व एक बाइक भी मौके पर से जब्त किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से तीन एंड्रॉयड मोबाइल, विभिन्न बैंकों के पांच एटीएम कार्ड व नकद 29 हजार […]
चितरा: चितरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के कटहरा जंगल से साइबर ठगी के आरोपित विकास मंडल व अनिल मंडल को धर-दबोचा है. पुलिस ने एक कार व एक बाइक भी मौके पर से जब्त किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से तीन एंड्रॉयड मोबाइल, विभिन्न बैंकों के पांच एटीएम कार्ड व नकद 29 हजार रुपये बरामद किये. विकास मंडल सारठ थाना क्षेत्र के झगराही निवासी रंजीत मंडल का बेटा है. जबकि अनिल मंडल जामताड़ा जिला अंतर्गत सुपायडीह का रहने वाला है. विकास व अनिल के पकड़े जाने की सूचना पर मधुपुर डीएसपी अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर बिनोद कुमार भी चितरा थाना पहुंचे. पुलिस इन पकड़े गये साइबर आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
चितरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को बलियापुर व दिग्घी बैंक चेकिंग कर वे वापस आ रहे थे. कटहरा जंगल के पास सड़क किनारे एक मारुति डिजायर कार व एक बाइक खड़ी थी. कार में काला शीशा लगा हुआ था. संदेह होने पर कार का गेट खोला गया तो पता चला दो युवक एंड्रॉयड मोबाइल में छेड़छाड़ कर रहे हैं. पुलिस को देखते ही दोनों युवक कार से उतर कर भागने लगे. पुलिस बल के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया. शुरू में पूछताछ के बाद संतोषजनक जवाब नहीं दिया. लेकिन कार की तलाशी लेने पर मोबाइल, एटीएम कार्ड व कैश मिले. पुलिस ने चितरा थाना कांड संख्या 62/17 धारा 419/420/66 बी सी आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गूगल के जरिये हासिल करते थे मोबाइल नंबर : पूछताछ में विकास व अनिल ने बताया कि ठगी के लिए वे मोबाइल नंबर गूगल के जरिये हासिल करते थे. उन्होंने बताया कि गूगल में वे पीछे का चार डिजिट प्राप्त कर आगे का डिजिट अपने मन से लगा देते थे.. मोबाइल में कॉल होने पर खुद को बैंक अधिकारी बता कर मोबाइल धारक को कहते थे कि उनका एटीएम बंद हो रहा है. तब तक वे अपने एंड्रॉयड फोन लॉग-इन करके रखते थे. जैसे ही एटीएम कार्ड का पिन नंबर मिलता था वे ओटीपी भी हासिल कर खाता से पैसा ट्रांसफर कर लेते थे.
कई कांडों में आरोपित है बाप-बेटे : थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार विकास मंडल व पिता रंजीत मंडल पहले से ही दूसरे कई कांडों में आरोपित है. इसके पहले सारठ के झगराही में साइबर क्राइम के कांडों में आरोपित है. पिता रंजीत मंडल भी फरार है. पुलिस को दोनों की तलाश थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement