8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : बाबा वैद्यनाथ की महाआरती का वीडियो

बाबाधाम देवघर में शाम होते ही माहौल भक्तिमय हो जाता है. महाआरती में घंटी, शंख, ढोल की आवाज और पूजा अर्चना में उपयोग होने वाले धूप, दीया, पुष्प और अगरबत्ती ऐसे माहौल को गढ़ती है, जिसे देख आप स्वत : प्राचीन परंपरा से जुड़ जाते हैं.शाम के वक्त महाआरती का आयोजन होता है. इस भक्तिमय […]

बाबाधाम देवघर में शाम होते ही माहौल भक्तिमय हो जाता है. महाआरती में घंटी, शंख, ढोल की आवाज और पूजा अर्चना में उपयोग होने वाले धूप, दीया, पुष्प और अगरबत्ती ऐसे माहौल को गढ़ती है, जिसे देख आप स्वत : प्राचीन परंपरा से जुड़ जाते हैं.शाम के वक्त महाआरती का आयोजन होता है. इस भक्तिमय माहौल के बीच प्रभात खबर डॉट कॉम लगातार बाबा बैद्यनाथ धाम की महाआरती का सीधा प्रसारण कर रहा है. शाम साढ़े सात बजे हर रोज आप महाआरती देख सकते हैं

आज गुरूवार की महाआरती का लाइव वीडियो

.

हिंदू आस्था के इस तीर्थस्थल में देश के कोने -कोने से लोग कांवर लेकर जुटते हैं. इलाके में महीने भर चलने वाले यह त्यौहार वर्षो से इस परंपरा को समेटे हुए हैं. देवघर शहर अपने इस विराट स्वरूप के चलते झारखंड का धार्मिक व अध्यात्मिक केंद्र बन चुका है.सावन का महीना देवघर में रोजी-रोजगार का एक बड़ा साधन बनकर आता है. श्रावणी मेले में मानसिंघी से लेकर शिवगंगा के आसपास व लक्ष्मीपुर चौक तक अस्थायी दुकानें सजती हैं. दुकानदारों में से कुछ जो किराये की दुकान लेकर मेला में लगाते हैं. वहीं कुछ दुकानें फूटपाथ पर सड़क किनारे लगती है. ऐसे दुकानों से इलाके के दबंग रोजाना रात में अवैध वसूली करने पहुंचते हैं. नाम नहीं बताने की शर्त पर कुछ दुकानदारों ने बताया कि उनसे प्रतिदिन सौ रुपये गज के हिसाब से वसूला जाता है. लेकिन दुकानदार खुलकर इस मामले में बोलने से परहेज करते हैं क्योंकि यह उनकी रोजी-रोटी से जुड़ा मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें