27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: पूर्णिया के कांवरियों से भरे वाहन व ट्रक में टक्कर, घटना के बाद मची चीख-पुकार, हादसे में चालक की मौत, 20 कांवरिये घायल

जसीडीह: बाबा मंदिर में जलार्पण कर लाैट रही श्रद्धालुओं से भरी पिक-अप वैन की बुधवार की सुबह खोरीपानन के पास एक ट्रक से टक्कर में चालक की मौत हो गयी व 20 कांवरिये घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिक वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. चालक पिक अप वैन में ही फंसा […]

जसीडीह: बाबा मंदिर में जलार्पण कर लाैट रही श्रद्धालुओं से भरी पिक-अप वैन की बुधवार की सुबह खोरीपानन के पास एक ट्रक से टक्कर में चालक की मौत हो गयी व 20 कांवरिये घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिक वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. चालक पिक अप वैन में ही फंसा रह गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सभी घायल श्रद्धालु पूर्णिया जिला के कस्बा गांव के रहने वाले हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि श्रद्धालु पूजा के बाद पिकअप वैन (बीआर 11 सी 3582) से पूर्णिया लौट रहे थे. खोरीपानन बॉर्डर के पास नव निर्मित डायवर्सन के धंस जाने के कारण विपरीत दिशा से बिहार की ओर से आ रही ट्रक (यूपी 13 टी 9199) के चालक को दिखायी नहीं दिया. डायवर्सन में ट्रक की पत्ती टूट गयी चालक ने संतुलन खो दिया और पिक अप वैन से टकरा गया. इसी दौरान पिक अप वैन के पीछे से आ रहे ट्रक (बीआर 09 जीए 8397) ने भी पीछे से पिकअप वैन में टक्कर मार दिया. पिकअप वैन का चालक अरुण मंडल पूर्णिया जिला अंतर्गत लालगढ़ थाना क्षेत्र के कसइया गांव का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलते ही जसीडीह थाना से इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो सदबल घटनास्थल पहुंचे व शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.
नया बना डायवर्सन धंसने के कारण हादसा, संवेदक के खिलाफ आक्रोश : स्थानीय लोगों से नवनिर्मित सड़क के संवेदक की मनमानी को लेकर काफी विरोध जताया व कहा कि संवेदक ने पुलिया के डायवर्सन को सही से रोलिंग किये बगैर ही सड़क बना दिया. जिससे कई जगहों पर डायवर्सन धंस कर गढ्ढा बन गया है. ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच कहासुनी भी हुई.
घायल कांवरिये
घायलों में कालू साह, मीणा देवी, हरिनंदन मंडल, लोबिन मंडल, चंपा देवी, गंगाराम मंडल, अनिल चौधरी, दिलो देवी, चंदन कुमार, महेश चौधरी, रीना कुमारी, स्नोका देवी, निखिल मंडल, रवि मंडल, उमेश मंडल, गुरिया देवी, शिला देवी, रूपा देवी के अलावा जगदीश चौधरी आइसीयू में भरती है. सभी लोगों को सिर, पैर व चेहरे में चोट लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें