मधुपुर: मारगोमुंडा प्रखंड के द्वारपहरी में शहरी जलापूर्ति के लिए निर्माणाधीन स्थल का बुधवार को नप अध्यक्ष संजय यादव ने जायजा लिया. मौके पर टाटा कंसल्टेंसी के टेक्निकल सुपर वाइजर रंजीत सिंह ने बताया कि शहरी जलापूर्ति के लिए स्वाइल टेस्टिंग कार्य के लिए सात बोरिंग लगायी गयी हैं. जिसमें डब्ल्यूटीपी में तीन, पंप हाउस के लिए दो व इंटरनल वेल के लिए दो बोरिंग लगायी गयी है.
इनकी टेस्टिंग कर डीपीआर पारित किया जायेगा. नप अध्यक्ष ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान को लेकर कार्य प्रारंभ किया गया है. जिला योजना की बैठक में योजना को चयनित गया है. पूूर्व में इस कार्य के लिए फागो नदी का चयन किया गया था. लेकिन वहां टेस्टिंग फेल हो जाने के कारण जयंती नदी में कार्य किया जा रहा है. बताया कि कार्य प्रगति पर है.
एक माह के अंदर इसकी निविदा निकाली जायेगी. जलापूर्ति योजना के लिए 80 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गयी है. वर्ष 2018 तक पाइप बिछाने का काम कर लिया जायेगा. बताया कि बस पड़ाव के पास पानी टंकी का निर्माण होगा. शहर वासियों का पेयजल संकट से दूर करने का लक्ष्य है. पुरानी सभी पाइप लाइन को भी बदला जायेगा. मौके पर नप के एइ कृपा शंकर व विवेक बथवाल आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.