देवघर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रावणी मेला कोषांग का गठन किया गया. सिविल सर्जन डॉक्टर एससी झा द्वारा मेला कोषांग को संचालित कराने के लिए डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद को श्रावणी मेला कोषांग प्रभारी बनाया गया है. साथ ही उनके सहयोग के लिए अपने कार्यालय के प्रधान लिपिक अनुप कुमार वर्मा समेत डीएलओ कार्यालय के लिपिक सोमनाथ मुखर्जी,
सदर अस्पताल कार्यालय के कर्मी मृत्युंजय पांडेय, डीपीएम नीरज भगत, सतीश कुमार, कांग्रेस दास व अन्य की प्रतिनियुक्ति मेला कोषांग कार्यालय में की गयी है. अविलंब इन सभी को कोषांग में योगदान देने व कोषांग कार्यालय शुभारंभ कराने का निर्देश सीएस ने दिया है. इसके अलावा डॉ दिग्विजय भारद्वाज को बाहरी जिले से श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्ति पर आने वाले डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को ठहराने के लिए आवासन प्रभारी बनाया गया है. डॉ भारद्वाज के साथ आवासन समिति में लिपिक मनीष कुमार व अन्य की प्रतिनियुक्ति की गयी है.