देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के खपरोडीह में रेलवे लाइन के पास अपराधियों ने पुलिस जवान पर गोली चला दी. घटना में पुलिस जवान सन्नी कुमार रवि बाल-बाल बचे. पुलिस ने घटनास्थल से पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार भाग निकले. घटना स्थल से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल तथा पांच गोली बरामद किया है. घटना में प्रयोग हथियार बरामद नहीं हो पया है.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सभी अपराधी शहर के अलग-अलग मुहल्ले के हैं. पुलिस अपराधियों से सरगना के बारे में पूछताछ कर रही है.
बिलासी से ऑटो में आये थे खपरोडीह : गिरफ्तार अपराधी बिलासी नीम पेड़ के पास ऑटो रिजर्व कर खपरोडीह दुर्गा मंदिर के समीप रेलवे लाइन के पास करीब 6:30 बजे पहुंचे और अड्डाबाजी कर शराब पी रहे थे. इसकी गुप्त सूचना पुनसिया पुलिस पिकेट को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस जवान सन्नी कुमार रवि, कृष्णा पूर्ति, मोहसीन अंसारी व विक्की सिंह सिविल ड्रेस में दौड़ते हुए रेलवे लाइन के पास पहुंचे, जबकि शेष पांच-छह पुलिस जवान यूनिफॉर्म में हथियार के साथ पीछे से दौड़ कर घेराबंदी की.
सिविल ड्रेस में मौजूद सन्नी कुमार रवि ने अपना परिचय देते हुए अपराधियों से पूछताछ शुरू की. इसी क्रम में एक अपराधी ने पुलिस जवान सन्नी पर कट्टा तानते हुए फायरिंग कर दिया. नियत समय पर दूसरे पुलिस जवान कृष्णा पूर्ति व विक्की सिंह ने अपराधी का हाथ ऊपर उठा दिया. इससे फायरिंग हवा में हो गयी. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी व चार अपराधी भागने में सफल हो गये. फायरिंग की आवाज सुन आठ-दस पुलिस जवान पहुंचे और पांच अपराधियों को दबोच लिया.
किसी ‘बाबा’ का नाम ले रहे थे अपराधी
पुनसिया पिकेट पहुंचे इंस्पेक्टर आरके सिंह व थाना प्रभारी बिरजु गंजु को पुलिस जवान सन्नी ने बताया कि घटनास्थल पर अपराधी अपने-आप को कोई ‘बाबा’ का आदमी बता कर छोड़ देने को कह रहा था. हालांकि, ‘बाबा’ का पूरा नाम नहीं बता रहा था. बार-बार ‘बाबा’ के ग्रुप का आदमी बता रहा था. पुलिस अब सरगना ‘बाबा’ की तलाश में जुट गयी है.