Advertisement
देवघर श्रावणी मेला में तैनात होंगे नौ हजार जवान
एक जुलाई से 15 अगस्त तक तैनात रहेंगे जवान रांची : देवघर श्रावणी मेला-2017 के दौरान सुरक्षा में करीब नौ हजार जवान व पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. जवानों की तैनाती देवघर जिला व धनबाद रेल जिला में की जायेगी. आइजी अभियान आशीष बत्रा ने इसको लेकर सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है. […]
एक जुलाई से 15 अगस्त तक तैनात रहेंगे जवान
रांची : देवघर श्रावणी मेला-2017 के दौरान सुरक्षा में करीब नौ हजार जवान व पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. जवानों की तैनाती देवघर जिला व धनबाद रेल जिला में की जायेगी. आइजी अभियान आशीष बत्रा ने इसको लेकर सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने पुलिस पदाधिकारी व जवानों को रेल एसपी व देवघर एसपी के यहां एक जुलाई तक रिपोर्ट कराने का निर्देश दिया है.
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा के लिए रेल धनबाद पुलिस को पांच इंस्पेक्टर, 130 दारोगा व एएसआइ, आर्म्ड पुलिस के 50 जवान, लाठी पार्टी के 574 जवान और 51 महिला सिपाही उपलब्ध कराये जायेंगे. देवघर के जसीडीह स्टेशन समेत अन्य रेलवे स्टेशनों व देवघर पहुंचने वाली ट्रेनों में इन जवानों की तैनाती की जायेगी. इसी तरह देवघर जिला को 120 इंस्पेक्टर, 711 दारोगा व एएसआइ, आर्म्ड पुलिस के 875 जवान, लाठी पार्टी के 5729 जवान तथा 500 महिला सिपाही उपलब्ध कराये जायेंगे. जवानों की तैनाती विभिन्न जिलों से की गयी है.
सबसे अधिक 800 जवान रांची जिला बल से देवघर में तैनात किये जायेंगे. इसी तरह जमशेदपुर जिला बल से 573 जवान, जैप-तीन गोविंदपुर से 450 जवान
और बोकारो जिला बल से 360 जवानों की तैनाती देवघर में की जायेगी. पीटीसी, पदमा में ट्रेनिंग ले रहे 875 जवानों की तैनाती हथियार के साथ की जायेगी.
कहां कितने पदाधिकारी और जवानों की तैनाती
पद धनबाद रेल जमशेदपुर
इंस्पेक्टर 08 120
दारोगा 130 711
आर्म्ड पुलिस 50 875
लाठी पार्टी 574 5720
महिला जवान 51 500
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement