असर. प्रभात खबर की मुहिम के बाद जिला प्रशासन ने दिया निर्देश, आने लगे समय पर
Advertisement
काश! ऐसे ही समय के पाबंद होते साहब
असर. प्रभात खबर की मुहिम के बाद जिला प्रशासन ने दिया निर्देश, आने लगे समय पर प्रभात खबर की मुहिम का असर सरकारी कार्यालयों में दिखने लगा है. सरकारी कार्यालयों में पदाधिकारी-कर्मियों की लेट लतीफी पर पड़ताल की खबर छपने के बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. जिला प्रशासन के निर्देश के […]
प्रभात खबर की मुहिम का असर सरकारी कार्यालयों में दिखने लगा है. सरकारी कार्यालयों में पदाधिकारी-कर्मियों की लेट लतीफी पर पड़ताल की खबर छपने के बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. जिला प्रशासन के निर्देश के बाद गुरुवार को पालोजोरी प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारी-कर्मियों की मौजूदगी समय पर देखने को मिली.
इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली जनता को राहत हुई. यदि साहब रोजाना ऐसे ही समय पर कार्यालय आते तो शायद सैकड़ों आवेदन व अर्जियां अटकी पड़ी नहीं होती. लोगों की परेशानी काफी हद तक कम होती. अब तो लोग यही कह रहे हैं कि काश ऐसे ही समय के पाबंद हो जाएं साहब तो लोगों को चक्कर नहीं काटना पड़ें.
पालोजोरी : गुरुवार को प्रखंड के लगभग विभागों के पदाधिकारी-कर्मी काम करते देखे गये.
प्रखंड संसाधन केंद्र में बीइइओ मारसीला सोरेन अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद नहीं थी. बीइइओ से मोबाइल से संपर्क किया गया तो वह एमडीएम की सघन जांच में निकली थी.
11.34 बजे बीडीओ विकास कुमार राय अपने कार्यालय में बीडब्लूओ सुधीर कुमार व एक अन्य कर्मी के साथ काम निबटा रहे थे. बीडीओ अपने कार्यालय में सुबह के 11.15 बजे पहुंचे थे. . बीपीओ मनरेगा हेलेना हेंब्रम सुबह 11.40 बजे अपने कार्यालय कक्ष में अकेले बैठकर कुछ काम निबटा रही थी. उन्होंने कहा कि वह समय पर कार्यालय आ चुकी थी.
बालविकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ सबिता कुमारी 11.43 बजे सुबह अपने कार्यालय में मौजूद थी. महिला पर्यवेक्षिका रूपा कुमारी व रेखा कुमारी से किसी मुद्दे पर चर्चा कर रही थी.
बीपीआरओ बीरेंद्र राम सुबह 11.45 बजे अपने कार्यालय कक्ष में अकेले बैठे हुए थे. उन्होंने भी कहा कि वह समय पर आ चुके थे. बीडब्लूओ सुधीर कुमार के कार्यालय में 11.26 बजे ताला लटका था. जानकारी लेने पर पता चला कि वह बीडीओ के कक्ष में बैठ कर किसी विषय पर चर्चा कर रहे थे. इसके अलावा अंचल नाजीर राजेन्द्र मरांडी सुबह के 11.47 बजे अपने कार्यालय में बैठ कर कार्य निपटा रहे थे. अंचल के बड़ा बाबू भास्कर राय अपने कार्यालय में सुबह के 11.46 बजे बैठकर काम निपटा रहे थे. बीआरसी में बीपीओ अपने कार्यालय कक्ष में 11.58 बजे बैठ कर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे. राजस्व कर्मचारी भवन में दिन के 12.13 मिनट में राजस्व कर्मचारी शिवकुमार मश्रिा, कुथु मुर्मू, मनीलाल मंडल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement