पड़ताल. वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का अभाव
Advertisement
जर्जर सड़क व पेयजल की किल्लत वार्ड 35 की पहचान
पड़ताल. वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का अभाव देवघर : ठाढ़ी दुलमपुर,खोरादह, देवसंघ व बंपास टाउन के अंश को मिलाकर वार्ड नंबर 35 का गठन किया गया है. इस वार्ड के 98 फीसदी इलाके पूरी तरह से ग्रामीण परिवेश के हैं. वार्ड की पड़ताल करने पर दिखा की अधिकतर इलाकों में सड़क व नाले का इंतजाम […]
देवघर : ठाढ़ी दुलमपुर,खोरादह, देवसंघ व बंपास टाउन के अंश को मिलाकर वार्ड नंबर 35 का गठन किया गया है. इस वार्ड के 98 फीसदी इलाके पूरी तरह से ग्रामीण परिवेश के हैं. वार्ड की पड़ताल करने पर दिखा की अधिकतर इलाकों में सड़क व नाले का इंतजाम नहीं है. न ही पाइप लाइन की व्यवस्था की गयी है. प्रकाश की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं पार्षद के घर की ओर जाने वाली सड़क भी जर्जर अवस्था में है. लाेगों में निगम व पार्षद के प्रति नाराजगी है. आरोप है कि पार्षद भी समस्या सुनने को तैयार नहीं हैं.
वार्ड एक नजर में
कुल वोटर : 5000
पुरुष : 3000
महिला: 2000
सरकारी स्कूल : तीन
प्राइवेट स्कूल :चार
कहती हैं पार्षद
चुनाव के बाद से अब तक दो सड़क व तीन नालों का निर्माण कराया जा चुका है. वहीं 14 वें वित्त आयोग से 80 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. एक करोड़ बीस लाख से सड़क व नाला निर्माण कार्य के लिये टेंडर प्रकिया में है. साढ़े तीन किलोमीटर पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिये लिखा गया है. इसके अलावा क्षेत्र में 70 लाख रुपये से पोखरा का निर्माण कार्य चल रहा है.
– प्रेमलता देवी, पार्षद वार्ड नंबर 35
जब से चुनाव हुआ है तब से मुहल्ले में आज तक कोई काम नहीं हुआ है. मुहल्ले में पेय जल की व्यवस्था नहीं है. सफाई नहीं होती है. नाला नहीं होने की वजह से पानी निकासी की समस्या है. इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिये योजना बने .
– संतोष यादव
इालाके में कोई व्यवस्था नहीं. पार्षद के इलाके में लाइट की व्यवस्था है लेकिन अन्य स्थानों पर नहीं है. सड़क व नाले से लेकर पेयजल तक की व्यवस्था नहीं है. इस दिशा में काम होना चाहिए न की भेदभाव की राजनीति हो.
– माला देवी
मुहल्ले में सबसे प्रमुख समस्या पेयजल व नाले की है. प्रमुख कामों पर ध्यान देना चाहिए.
– परमेश्वर यादव
नाला नहीं होेने की वजह से गंदे पानी के जमाव से मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है. निगम को नाला निर्माण की दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए.
– किरण देवी
देवघर, मधुपुर व जामताड़ा में आज रहेगा बिजली संकट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement