वहीं उसके साथ बाइक पर सवार गांव के ही नित्यानंद भोक्ता गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल नित्यानंद को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाकर भरती कराया गया. उधर, घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. घटना की सूचना पाकर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान भी घटनास्थल पहुंचे और दुख जताया.
बताया जाता है कि बारात से लौटने के दौरान उक्त पुल पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया था और बाइक समेत उसपर सवार रामचंद्र व नित्यानंद नीचे गिर गये थे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.