29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भय व दहशत में सफर करते है रेल यात्री

सतर्क . सुरक्षित नहीं आसनसोल-पटना रेलखंड से यात्रा करना ट्रेन में सफर के दौरान रेलवे का स्लोगन देखने को मिलता है कि रेलवे आपकी संपत्ति है, इसकी रक्षा आपकी जिम्मेवारी है. रेलवे तो इस स्लोगन से यात्रियों को रेल संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेवारी का अहसास दिलाती है, लेकिन यात्रियों व उनके सामान की सुरक्षा […]

सतर्क . सुरक्षित नहीं आसनसोल-पटना रेलखंड से यात्रा करना

ट्रेन में सफर के दौरान रेलवे का स्लोगन देखने को मिलता है कि रेलवे आपकी संपत्ति है, इसकी रक्षा आपकी जिम्मेवारी है. रेलवे तो इस स्लोगन से यात्रियों को रेल संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेवारी का अहसास दिलाती है, लेकिन यात्रियों व उनके सामान की सुरक्षा के प्रति रेलवे अपनी जवाबदेही निभाती नहीं दिख रही है. शायद यही वजह है कि इस रेलखंड में लगातार चोरी, लूट, छिनतई आदि की घटनाएं हो रही है. ऐसे में यात्रियों को भगवान भरोसे यात्रा करनी पड़ रही है.
जसीडीह : हावड़ा- नयी दिल्ली मुख्य रेल खंड से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्री भगवान भरोसे यात्रा कर रहे हैं. आये दिन आसनसोल डिवीजन अंतर्गत चित्तरंजन से झाझा के बीच चोरी, छिनतई, लूट आदि की घटनाएं हो रही हैं. यात्री रेल यात्रा करने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इन रेल थाना क्षेत्रों में हर दिन कोई न कोई ऐसा मामला जरूर आता है जिसमें यात्री किसी न किसी आपराधिक घटना का शिकार होते हैं. यात्रियों की सुरक्षा में लगी रेल पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही.
ट्रेनों में नहीं चलती स्कॉट पार्टी : चित्तरंजन से झाझा स्टेशन के बीच मुख्य ट्रेनों के अलावा किसी भी ट्रेन में आरपीएफ व जीआरपी की स्कॉट पार्टी नहीं चलती है. स्टेशनों में भी रात में पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर कम ही देखने को मिलते हैं. इस वजह से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
पिछले साल सितंबर माह में देवघर के लक्ष्मीपुर चौक निवासी ज्वेलरी दुकान के सेल्समैन रामप्रवेश राम से जसीडीह आउटर सिग्नल के पास 13022 मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में हथियार के बल पर 1.88 लाख की लूट हुई थी. इसके बाद से कई घटनाएं हुई, लेकिन जसीडीह जीआरपी व आरपीएफ पुलिस बल यात्रियों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है. इन दिनों जसीडीह स्टेशन से झाझा स्टेशन के बीच अपराधियों का सेफ जोन बना हुआ है. अपराधी जसीडीह स्टेशन से झाझा के बीच घटनाओं काे अंजाम देकर आराम से निकल जा रहे हैं. बावजूद रेल पुलिस मूकदर्शक बनी है. जसीडीह से झाझा के बीच आजतक हुई घटनाओं में पुलिस किसी भी बड़ी घटना का ठोस सुराग नहीं जुटा पायी है. जिससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है.
जसीडीह स्टेशन से गुजरती है कई प्रमुख ट्रेनें
जसीडीह स्टेशन से होकर सुपरफास्ट, एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा लोकल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हाेता है. जिसमें अप व डाउन की राजधानी सुपरफास्ट, आसनसोल-मुंबई सुपरफास्ट, पूर्वा सुपरफास्ट, जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस प्रमुख ट्रेन हैं. जिनमें रोजाना आम से लेकर खास यात्री सफर करते हैं.
रेलखंड में हुई प्रमुख आपराधिक घटनाएं
28 अगस्त 2008 वंशीपुर महेशपुर के बीच इएमयू सवारी गाड़ी में लूट, एक रेल कर्मी की हत्या, 11 अक्टूबर 2008 तुलसीटांड हॉल्ट पर जनता एक्सप्रेस ट्रेंन में लुटपाट, एक यात्री घायल, 19 फरवरी 2010 मननपुर स्टेशन पर दानापुर-हावड़ा एक्स में लूट, 24 जुलाई 2010 कुन्दर हॉल्ट पर इएमयू सवारी गाड़ी में लूटपाट, 08 अगस्त 2010 कुन्दर हॉल्ट पर लाल किला एक्सप्रेस में लूटपाट, आपाधियों ने एक यात्री को गोली मारकर घायल किया, 09 अगस्त 2010 लहाबन स्टेशन के समीप हावड़ा-अमृतसर मेल में लूटपाट व महिलाओं के साथ बदसलूकी,
28 अगस्त 2010 वंशीपुर स्टेशन पर झाझा-पटना इएमयू ट्रेन में लूटपाट, 29 अगस्त 2011 कुन्दर हॉल्ट के समीप मिथिलांचल एक्सप्रेस में लूटपाट, 05 जुलाई 2012 चौरा हॉल्ट के समीप आसनसोल-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट, 10 दिसंबर 2012 वंशीपुर के समीप इएमयू सवारी गाड़ी में लूटपाट, 20 जनवरी 2014 में लाहाबन में पंजाब मेल में लूटपाट, 16 जुलाई 2014 में टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन में रामपुर डुमरा के समीप लूटपाट, 07 अगस्त 2014 को लाहाबन- तुलसीटांड के समीप पूर्वाचल में लूटपाट, 11 सितंबर को जसीडीह स्टेशन पर 1.88 लाख की लूट, 15 जून को जसीडीह स्टेशन के आउटर सिग्नल पर स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के सोने की लूट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें