10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से हुई मासूम जिलानी की मौत

पालोजोरी : स्कूल में बिच्छू के काटने से हुई छात्र की मौत के तीसरे दिन बुधवार को मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का अरोप लगाया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह नौ बजे असना स्कूल पहुंचकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. परिजनों का कहना […]

पालोजोरी : स्कूल में बिच्छू के काटने से हुई छात्र की मौत के तीसरे दिन बुधवार को मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का अरोप लगाया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह नौ बजे असना स्कूल पहुंचकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. परिजनों का कहना था कि स्कूल से जब बच्चे को घर पहुंचाया गया तो उसे सड़क पर ही उतार कर शिक्षक वहां से चले गये. विद्यालय प्रबंधन ने इसके बाद बच्चे का हालचाल भी नहीं लिया.
परिजनों का यह भी आरोप था कि घटना स्कूल में हुई थी तो स्कूल के शिक्षकों को तत्काल छात्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया. वहीं स्कूल के पिछवाड़े में उग आए झाड़ी-जंगल को साफ नहीं कराने का भी आरोप लगाया. ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकारियों व आम लोगों को बरगलाने के लिए स्कूल प्रबंधन सामने के हिस्से में सफाई करवाता था. वहीं पीछे के हिस्से में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी. परिजन स्कूल में तालाबंदी की बात कह रहे थे. उनका आरोप था कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी शिक्षा विभाग के एक भी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया. यह अधिकारियों की संवेदनहीनता को दर्शाता है. वहीं परिजनों व ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों पर मामले को दबाने का आरोप भी लगाया. विरोध जताने वालो में हबीब मियां, बदरूद्दीन मियां, तैयब मियां, सफरूद्दीन अंसारी, बिच्छू मियां, प्रकाश मेहरिया, विजय मेहरिया, सलीम हेम्ब्रम सहित अन्य दर्जनों लोग शामिल थे. मुखिया प्रतिनिधि व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्योें ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. मुखिया प्रतिनिधि लाल मोहम्मद अंसारी, वार्ड सदस्य मुस्तकीम अंसारी, रजाउल अंसारी, समाजसेवी सफीक अंसारी, विद्यालय की सचिव रीता सोरेन, पारा शिक्षक अर्जुन कुमार मंडल, सुमित कुमार मंडल, संकुल के सीआरपी सहित अन्य लोगों ने परिजनों को शांत कराया.
कक्षा एक के छात्र की हुई थी मौत
बता दें कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय असना में कक्षा एक में पढ़ने वाले गुलाम जिलानी को सोमवार की सुबह एक जहरीले बिच्छू ने काट लिया था. जिसके बाद उसकी स्थिति काफी खराब हो गई थी. स्कूल के शिक्षकों ने छात्र को उसके अभिभावकों के पास पहुंचा दिया था. इसके बाद अभिभावकों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया. सोमवार को सुबह के 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कई चिकित्सकों व नर्सिंह होम में भर्ती करवाया. लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.
स्कूल प्रबंधन ने कराया झाड़ियों को साफ
घटना के तीसरे दिन स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में परिसर के पिछवाड़े में उग आई बड़ी-बड़ी झाड़ियों को साफ करवाया. बुधवार की सुबह ही विद्यालय प्रबंधन ने मजदूरों को लगवाकर झाड़ियों को कटवाने के साथ-साथ कचरे को जमा कर उसे जलवाया. विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसका ध्यान रखा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें