देवघर : शहर के आधे हिस्से में सोमवार को पांच घंटे तक बिजली गुल रहेगी. अंडरग्राउंड केबलिंग योजना के तहत दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक भारती होटल से एचके साह लेन, मारवाड़ी कांवर संघ, रामेश्वर होटल तक विद्युत पोल गाड़े जायेंगे. इस दौरान शिवगंगग, डाबरग्राम एक अौर दो नंबर फीडर आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं डाबरग्राम सब स्टेशन अंतर्गत एक व दो नंबर फीडर में उसी तय सीमा के दौरान विभागीय कर्मियों के द्वारा मेंटेनेंस वर्क किया जायेगा.
इस दौरान सत्संग व जसीडीह इलाके के बीच डढ़वा नदी से वीआइपी चौक तक वृक्षों की कंटाई व छंटाई का कार्यक्रम तय किया गया है. वहीं पुराना फायर ब्रिगेड स्टेशन के समीप पांच केवीए का ट्रांसफार्मर बदला जायेगा. इस दौरान बिजली पोलों में लगे स्वीच का मेंटेनेंस किया जायेगा. इन सबके अलावा कॉलेज सब स्टेशन अंतर्गत फीडर नंबर दो आंशिक तौर पर एक घंटे के लिए बंद रखा जा सकता है. उक्त जानकारी राजाबाग जेई राम सुदर राम ने दी.