वरीय संवाददाता, देवघर . शहर के बंधा बैजनाथपुर मुहल्ला निवासी एक युवक को अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल करने के बाद एक लिंक भेजकर एसबीआई कार्ड एप डाउनलोड कराया और उसके क्रेडिट कार्ड व वीएल कार्ड से तीन बार में 49000 रुपये करके अमेजन-पे इंडिया एप एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया. इस प्रकार उक्त पीड़ित युवक से 1.47 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में बैजनाथपुर बंध निवासी उक्त पीड़ित युवक पिंटू केसरी मामले की शिकायत देने गुरुवार को साइबर थाना पहुंचा. उसने साइबर थाने में लिखित आवेदन देकर ठगी के पैसे वापस कराते हुए कार्रवाई का आग्रह किया है. कहा है कि अज्ञात मोबाइल धारक ने 18 मार्च की दोपहर 3:37 बजे उसे कॉल किया था. युवक ने बताया कि बातचीत होने के बाद उसे मदद का झांसा देकर एसबीआई कार्ड एप डाउनलोड कराया. इसके बाद उससे कार्ड नंबर सहित ओटीपी व पासवर्ड लिये बिना ही उसके क्रेडिट कार्ड से दो बार में व वीएल कार्ड से एक बार में 49000 रुपये करके अमेजन एप इंडिया पे एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया. सारे ब्योरे के साथ शिकायत देते हुए उसने साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

