38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड: बालू घाट पर तैनात चौकीदार की गोली मारकर हत्या, बालू कारोबारियों पर हत्या का आरोप, एफआईआर दर्ज

अस्पताल में पत्नी के आग्रह पर चौकीदार के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया. बोर्ड में डॉ दिवाकर पासवान सहित डॉ रवि कुमार, डॉ रविजीत प्रकाश शामिल थे.पोस्टमार्टम के दौरान चौकीदार के सिर में फंसी गोली को निकालकर एक्जीविट के तौर पर डॉक्टरों ने सीलबंद कराया.

देवघर/जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र के बंका गांव के डढ़वा नदी बालू घाट पर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार सिद्धेश्वर मिर्धा (52 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली चौकीदार के सिर पर मारी गयी है. मृतक की पत्नी देवंती देवी ने आरोप लगाया है कि उसके पति की बालू कारोबारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पत्नी के मुताबिक सिद्धेश्वर को 21 अप्रैल की शाम में ही बोढ़नियां के विशेश्वर यादव ने फोन कर खीर खिलाने के बहाने बुलाया. इसके बाद रातभर वे वापस नहीं लौटे और सुबह में डढ़वा नदी के पास उनका शव मिला.

मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित एसडीपीओ पवन कुमार, प्रभारी थानेदार एसआइ अविनाश कुमार, एसआइ सहवीर उरांव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक चौकीदार के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में पत्नी के आग्रह पर चौकीदार के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया. बोर्ड में डॉ दिवाकर पासवान सहित डॉ रवि कुमार, डॉ रविजीत प्रकाश शामिल थे. पोस्टमार्टम के पहले चौकीदार के शव का सीटी स्कैन भी कराया गया, जिसमें पता चला कि उसके सिर के पिछले हिस्से में गोली फंसी हुई है. पोस्टमार्टम के दौरान चौकीदार के सिर में फंसी गोली को निकालकर एक्जीविट के तौर पर डॉक्टरों ने सीलबंद कराया.

सात नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी

पत्नी देवंती देवी के बयान पर सात नामजद व अज्ञात के विरुद्ध जसीडीह थाना में चौकीदार सिद्धेश्वर को साजिश के तहत गोली मारकर हत्या किये जाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में बोढ़नियां के विशेश्वर यादव सहित बचड़ सिंह, महेंद्र यादव, छवेलबदिया निवासी सदानंद राउत, बंका के ही मदन यादव, शीतल राय, अर्जुन ठाकुर व अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि आरोपित मदन, शीतल व अर्जुन ने पूर्व में सिद्धेश्वर को जमीन विवाद को लेकर धमकी देते हुए कहा था कि तुम बहुत नजर में चढ़ गया है, दिखा देंगे. पत्नी के मुताबिक सिद्धेश्वर का मोबाइल भी गायब है.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि जसीडीह थाना क्षेत्र के बंका बालू घाट से चौकीदार सिद्धेश्वर मिर्धा का शव बरामद हुआ है. अपराधी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. कुछ संदिग्धों के नाम की जानकारी मिली है. हत्या के पीछे बालू कारोबारियों का हाथ है या कुछ अन्य कारण, यह आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट होगा. पूरे मामले की जांच चल रही है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है. बहुत जल्द पुलिस उनलोगों को गिरफ्तार कर लेगी.

चौकीदार के आश्रित को 10 लाख मुआवजे की मांग

सिद्धेश्वर मिर्धा की गोली मारकर हत्या किये जाने की सूचना मिलते ही झारखंड प्रदेश तुरी समाज के अध्यक्ष चंदन तुरी के नेतृत्व में एक टीम देवघर पहुंची. यहां मृतक की पत्नी सहित परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. इसके बाद तुरी समाज के लोगों ने जसीडीह के प्रभारी थानेदार एसआइ अविनाश कुमार से मुलाकात की तथा चौकीदार के आरोपितों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने मृतक के आश्रितों को 10 लाख मुआवजा व नौकरी दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की. मौके पर तुरी समाज के प्रदेश महासचिव परशुराम तुरी, जोन प्रभारी सह पूर्व प्रदेश सचिव नेतलाल मिर्धा, देवघर जिलाध्यक्ष नित्यानंद सेवक, जिला सचिव नंदकिशोर तुरी, दुमका जिलाध्यक्ष रामचंद्र मिर्धा, सचिव नरेश तुरी, संजय तुरी, सागर मिर्धा, महेश तुरी, पवन तुरी, आनंद आंबेडकर, सतीश तुरी व अन्य शामिल थे. इनलोगों ने बताया कि मृतक सिद्धेश्वर मिर्धा तुरी समाज के प्रदेश प्रवक्ता व चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें