12:15 PM : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर में मोमेंटम झारखंड के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया. समारोह में सीएम के साथ मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, लोइस मरांडी, रणधीर सिंह, राज पलिवार, सांसद निशिकांत दुबे, सांसद पीएन व विधायक नारायण दास मौजूद हैं. मंच पर उद्योग सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, संताल परगना के डीआइजी अखिलेश झा, दुमका के डीसी मुकेश कुमार, देवघर के डीसी राहुल कुमार सिन्हा भी मौजूद.

देवघर : मोमेंटम झारखंड के तहत आयोजित होनेवाला चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवघर पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में कुमैथा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में, जहां कार्यक्रम होगा, पहुंचेंगे. सीएम यहां पर 150 से ज्यादा कंपनियों को जमीन आवंटित कर संताल परगना में 2700 करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त करेंगे. सरकार का दावा है कि इससे कम से कम 10,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.

झारखंड सरकार की ओर से अखबारों में जारी विज्ञापन में मुख्यमंत्री का एक संदेश छापा गया है, जिसमें कहा गया है कि झारखंड की जनता विकास चाहती है. अब वे किसी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार झारखंड के हर नागरिक के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने सभी लोगों से मिलकर न्यू झारखंड के निर्माण की अपील की है. एक ऐसे झारखंड का निर्माण करने की बात कही है, जहां सबके सिर पर छत हो और हर हाथ में हो रोजगार.
