कुंदा. थाना क्षेत्र के आसेदेरी गांव में बुधवार की देर शाम थ्रेसर की चपेट में आने से मदारपुर गांव निवासी विक्रम कुमार (32) पिता-रतन यादव की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर लिया. गुरुवार को सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार विक्रम थ्रेसर चलाकर जीविकोपार्जन करता था. थ्रेसर मशीन में धान की स्थिति को देख रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह मशीन में गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी रूपमणि देवी समेत दो पुत्र सत्यपूजन कुमार, प्रह्लाद कुमार व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर विधायक जनार्दन पासवान घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मौके पर मुखिया अनिता देवी, सीओ दीपक कुमार मिश्रा उपस्थित थे. लोगों ने पारिवारिक लाभ, विधवा पेंशन समेत अन्य योजना का लाभ देने की मांग की. मौके पर अखिलेश प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार शौंडिक, प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

