चतरा. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में योद्धा डिफेंस एकेडमी की ओर से रविवार की सुबह 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये युवाओं ने दमखम दिखाया. दो अलग-अलग ग्रुप में विभाजित कर युवाओं को दौड़ कराया गया. कई युवकों ने पांच मिनट के अंदर 1600 मीटर की दूरी तय की. दोनों ग्रुप में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले धावक को नकद, मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर एकेडमी के डायरेक्टर सह ट्रेनर श्याम सिंह ने कहा कि आगामी आर्मी टीए भर्ती व चतरा होमगार्ड भर्ती को लेकर समय-समय पर दौड़ प्रतियोगिता करायी जाती है. इससे युवाओं को टाइमिंग सुधारने का मौका मिल रहा है. मौके पर शिक्षक प्रकाश कुमार, प्रकाश यादव, कमरान खान समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

