18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

च..सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जमा रहता है पानी

स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों को सुदृढ़ करने व परिसर की सफाई के लिए मनमाना राशि खर्च कर रहे हैं, तो वहीं इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पानी का जमाव रहता है.

18 सीएच 2- स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जमा पानी. इटखोरी. स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों को सुदृढ़ करने व परिसर की सफाई के लिए मनमाना राशि खर्च कर रहे हैं, तो वहीं इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पानी का जमाव रहता है. ओपीडी के मुख्य गेट के सामने पानी जमा है. जिससे मरीजों को अस्पताल में प्रवेश करने में काफी परेशानी होती है. मॉनसून के पहली बारिश में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के चारों ओर पानी जमा हो गया है. गड्ढों में पानी जमा होने से मच्छरों का आतंक बढ़ गया है. लोगों को पानी से गुजरकर ओपीडी जाना पड़ता है. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह बेफिक्र है. सामुदायिक स्वास्थ्य प्रबंधन समिति की अध्यक्ष प्रमुख प्रिया कुमारी ने कहा कि 15 दिन पहले प्रबंधन समिति की बैठक में चर्चा हुई है. स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने का प्रस्ताव सिविल सर्जन के पास भेजा गया है. बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने पंचायत के राशि से कार्य कराने के लिए मुखिया को कहा गया है, योजना स्वीकृत होते ही काम शुरू कराया जायेगा. ..बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ा 18 सीएच 2- मोहाने नदी का बढ़ता जल स्तर. इटखोरी. मॉनसून शुरू होते ही नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है. मंगलवार रात हुई बारिश से मोहाने नदी उफान पर आ गया है. नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मोहाने नदी में बाढ़ का स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसके अलावा तालाब व कुओं का भी जल स्तर बढ़ गया है. सुख चुके कुओं में पानी भर गया है. बुधवार को भी दिनभर रूक रुक कर मूसलाधार बारिश होती रही. पेड़ पौधों में भी हरियाली छा गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel