टंडवा. मिश्रौल बस्ती के सोती नाला पर पुल निर्माण में संवेदक की मनमानी से ग्रामीणों को बरसात में फजीहत झेलनी पड़ रही है. इसे लेकर पूर्व मुखिया प्रयाग राम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीडीओ देवलाल उरांव को ज्ञापन सौंपा है. कहा है कि पुल निर्माण को लेकर संवेदक की ओर से गड्ढा खोद दिया है, लेकिन ग्रामीणों के आवागमन के लिए डायवर्सन का निर्माण नहीं कराया गया. इससे बस्ती के लोगों का मुख्य बाजार से संपर्क टूट गया है. ग्रामीण पानी व कीचड़ से भरे खेतों की पगडंडी से जान जोखिम में डाल आवागमन कर रहे हैं. सड़क से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रौल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी और पंचायत सचिवालय में कार्यों के लिए ग्रामीण आवागमन करते हैं. बीडीओ से संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डायवर्सन बनाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी कि डायवर्सन का निर्माण नहीं हुआ, तो लोग सड़क पर आंदोलन करेंगे. ज्ञापन सौंपनेवालों में सुरेश साव, गुलशन आरा, सुनीता देवी, मेराज अंसारी, संजीदा खातून, आमीन अंसारी, अंजुम खातून, मोहन साव, रामसेवक राणा, भीम साव, गोविंद साव, शबनम परवीन, तुलसी ठाकुर, मो हफीज, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है