15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा नगर परिषद में वार्डवार पिछड़े वर्ग की जनसंख्या जारी

नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगरपालिका में पिछड़ा वर्ग एक व दो की निकायवार व वार्डवार जनसंख्या जारी कर दी है.

चतरा. नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगरपालिका में पिछड़ा वर्ग एक व दो की निकायवार व वार्डवार जनसंख्या जारी कर दी है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी की गयी है. विभाग ने वर्ष 2011 की जनगणना व पिछड़े वर्गो के लिए राज्य आयोग के द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के आधार पर जनसंख्या जारी की है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह जारी हुआ है. इसके बाद से सभी नगर निकायों में चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. चतरा नगर परिषद में वार्डों की संख्या 22 है. इसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग एक 22,237 व पिछड़ा वर्ग 1450 है. पिछड़े वर्ग की जनसंख्या जारी होने के बाद क्षेत्र में नगर परिषद चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. चुनाव लड़नेवाले लोग तैयारी में जुट गये हैं. अभी से ही लोगों को अपनी ओर करने में लग गये हैं. बता दें कि नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड सदस्यों का कार्यकाल मार्च 2023 में समाप्त हो गया था. इसके बाद से बिना अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के नगर परिषद चल रहा है. इससे आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने में काफी समय लग जा रहा है. लंबे समय से बिना प्रतिनिधि के नगर परिषद चल रहा है.

वार्ड अत्यंत पिछड़ा वर्ग एक पिछड़ा वर्ग दो

01 905 305

02 796 253

03 925 693

04 879 501

05 1130 620

06 892 547

07 685 581

08 792 526

09 426 838

10 1186 457

11 482 1633

12 1022 1232

13 529 224

14 1758 418

15 2080 216

16 1877 160

17 786 533

18 1408 387

19 609 1282

20 761 1462

21 901 720

22 1408 462

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel