चतरा. नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगरपालिका में पिछड़ा वर्ग एक व दो की निकायवार व वार्डवार जनसंख्या जारी कर दी है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी की गयी है. विभाग ने वर्ष 2011 की जनगणना व पिछड़े वर्गो के लिए राज्य आयोग के द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के आधार पर जनसंख्या जारी की है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह जारी हुआ है. इसके बाद से सभी नगर निकायों में चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. चतरा नगर परिषद में वार्डों की संख्या 22 है. इसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग एक 22,237 व पिछड़ा वर्ग 1450 है. पिछड़े वर्ग की जनसंख्या जारी होने के बाद क्षेत्र में नगर परिषद चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. चुनाव लड़नेवाले लोग तैयारी में जुट गये हैं. अभी से ही लोगों को अपनी ओर करने में लग गये हैं. बता दें कि नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड सदस्यों का कार्यकाल मार्च 2023 में समाप्त हो गया था. इसके बाद से बिना अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के नगर परिषद चल रहा है. इससे आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने में काफी समय लग जा रहा है. लंबे समय से बिना प्रतिनिधि के नगर परिषद चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

