मयूरहंड. बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार के आदेशानुसार पेटादेरी गांव के लोगों ने गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान जेसीबी से गांव में सड़क किनारे फैली गंदगी, झोपड़ी व अवैध कब्जा को हटाया गया. साथ ही सड़क की साफ-सफाई की गयी. सड़क किनारे मवेशी बांधने वालों को आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गयी. मालूम हो कि ग्रामीणों की मांग पर बीडीओ सह सीओ ने आदेश जारी कर दो दिन के अंदर सड़क से अतिक्रमण हटाने और नहीं हटाने पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. उसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया.
थाना परिसर में नि:शुल्क मध्यस्थता शिविर लगा
प्रतापपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को थाना परिसर में नि:शुल्क मध्यस्थता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के प्रतापपुर, करिहारा, परहियाडीग, गेरूआ, मरका व हुमाजांग गांव के लोगों के बीच मध्यस्थता करायी गयी. मारपीट, जमीन बंटवारा, पैसा लेनदेन व घरेलू मामला को लेकर आवेदन दिया गया था. पीएलवी व पुलिस पदाधिकारी ने दोनों पक्षों को समझौता कराया गया. इस संबंध में पीएलवी ने बताया जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा प्रत्येक रविवार और बुधवार को थाना परिसर में नि:शुल्क मध्यस्थता शिविर का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर सअनि विनोद तिवारी, जय सिंह, श्री राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है